पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने जताई आशंका
पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने जताई आशंकाSocial Media

पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने जताई दुनिया में बैंकिंग सेक्टर की परेशानी और बढ़ने की आशंका

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने देश-दुनिया के बैंकिंग सेक्टर को लेकर परेशान करने वाली आशंका जताई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के देशों में जब अर्थव्यवस्था लगातार बिगड़ती ही चली जा रही थी, तब भारत में आर्थिक मंदी का माहौल देखने को मिल रहा था। ऐसे हालातों में कुछ सुधार लाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) को सुझाव दिए थे। वहीँ, अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वह सुझाव देने के लिए नहीं आशंका जताने के चलते चर्चा में हैं। उन्होंने देश-दुनिया के बैंकिंग सेक्टर को लेकर परेशान करने वाली आशंका जताई है।

पूर्व गवर्नर ने जताई बैंकिंग सेक्टर को लेकर आशंका :

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन न केवल गवर्नर थे, वह एक इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के मुख्य अर्थशास्त्री भी रह चुके हैं। उन्होंने इस पोस्ट पर रहते हुए एक दशक से भी अधिक समय पहले वैश्विक वित्तीय संकट की आशंका जाता दी थी।वहीँ, अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रह चुके रघुराम राजन ने हाल ही में सिलिकॉन वैली बैंक और क्रेडिट सुइस पर आए भारी संकट के बाद कहा है कि, 'बैकिंग सिस्टम और अधिक उथल-पुथल की ओर बढ़ रहा है। बीते एक दशक के दौरान केंद्रीय बैंकों की ओर से उपलब्ध इजी मनी और बेतहाशा लिक्विडिटी की लत लग गई यही संकट तब संकट कारण बनने लगा जब केंद्रीय बैंक अपनी मौद्रिक नीति को कड़ा करने लगे।'

एक इंटरव्यू के दौरान कही यह बात :

पूर्व गवर्नर रह चुके रघुराम राजन ने ग्लासगो में चल रहे एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि, "मैं बेहतरी की उम्मीद करता पर आशंका इस बात की है कि, हालात और बिगड़ सकते हैं, क्योंकि हाल के दिनों में आशिक रूप से हमने जो कुछ देखा वह अप्रत्याशित था। पूरी चिंता यह है कि बहुत आसान पैसा और लंबी अवधि में हाई लिक्विडिटी विकृत प्रोत्साहन और विकृत संरचनाएं पैदा करती है, यह तब और नाजुक हो जाती हैं जब आप अपना रुख कड़ा कर देते हैं यानी सब कुछ उलट देते हैं।"

गौरतलब है कि, राजन ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि, 'SVB और क्रेडिट सुइस संकट ने वित्तीय प्रणाली में अंदर गहराई तक व्याप्त समस्याओं की ओर ध्यान खींचा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com