राज एक्सप्रेस। चाइना से फैलना शुरू हुए इस कोरोना की चपेट में आज पूरी दुनिया आ चुकी है। दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश होगा, जो इसकी चपेट से बचा हो। ऐसे में इसका कोई इलाज न मिल पाने तक फेस मास्क, सेनिटाइजर, हैंड वाश जैसे उपाय ही इसका इलाज है। इन हालातों को देखते हुए इन तीन FMCG कंपनियों ने अपने ग्राहकों को कुछ राहत दी है। इन कंपनियों में योग गुरु बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और Godrej के नाम शामिल हैं।
कैसे दी ग्राहकों को राहत :
कोरोना वायरस से बचावों के उपायों में दिए जाने वाली सलाहों में से एक सलाह बार-बार साबुन से हाथ धोने या सेनिटजर का इस्तेमाल करने की भी दी जाती है, ऐसे में इन कंपनियों ने अपने साबुन - सेनिटाइजेशन से जुड़े प्रोडक्ट्स की कीमतों को घटाने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ कंपनियों ने इससे जुड़े प्रोडक्ट्स का उत्पादन बढ़ाने की भी घोषणा की है। इन कंपनियों द्वारा किये गए ऐलान को कोरोना वायरस से मुकाबला करने और सरकार एवं लोगों की मदद के लिए की गई एक पहल बताई जा रही है। इसी पहल के तहत HUL कंपनी द्वारा दो बड़े ऐलान किये गए हैं।
HUL का पहला ऐलान :
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने कोरोना का डट कर सामना करने के लिए 100 करोड़ रुपये का कमिटमेंट करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने यह ऐलान एक बयान जारी कर किया जिसमें कहा गया है कि, ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर द्वारा सार्वजनिक हित में लाइफबॉय सेनिटाइजर, लाइफबॉय लिक्विड हैंडवाश और डोमेक्स फ्लोर क्लीनर की कीमतों को 15% तक काम कर दिया गया है। इसके साथ ही हम इन्ही घटाई गई कीमतों वाले प्रोडक्ट्स का उत्पादन तत्काल प्रभाव से शुरू करने जा रहे हैं। ये प्रोडक्ट्स अगले कुछ सप्ताह में बाजार में अवेलेबल होंगे।'
HUL का दूसरा बड़ा ऐलान :
HUL कंपनी कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ धोने के उपाय करने के लिए हाथ धोने के लिए फ्री में साबुन बांटेगी। कंपनी अगले कुछ महीनों तक के लिए कुल दो करोड़ लाइफबॉय साबुन समाज के कई जरूरतमंद लोगों को बांटेगी। इसी ऐलान के साथ HUL के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस बयान में कहा कि,
‘‘कंपनियों को संकट की इस घड़ी में बड़ी भूमिका निभानी होती है। कंपनी सरकारों और अपनी साझीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सभी लोग साथ मिलकर इस वैश्विक संकट से पार पा सकें।’’
संजीव मेहता, HUL चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर
पतंजलि का ऐलान :
योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद हमेशा से ही आयुर्वेदिक प्रोडट्स बनती आई है। इन हालातों में कंपनी अपने एलोवीरा और हल्दी-चंदन से बने आयुर्वेदिक साबुनों की कीमतें 12.5% तक घटाएगी।
गोदरेज का ऐलान :
गोदरेज ने अपने ऐलान में कहा है कि, गोदरेज कंपनी अपने कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का भार अपने ग्राहकों पर न डालते हुए खुद ही झेलेगी।
अनावश्यक खरीददारी :
आपको बता दें कि, पिछले कुछ महीनों में भारत में कोरोना के कहर की खबरों के बीच जनता ज्यादा मात्रा में साबुन-हैंड सेनिटाइजर, मास्क जैसे पर्सनल केयर और सेनिटाइजेशन से जुड़े प्रोडक्ट्स की खरीददारी कर रही है। इतना ही नहीं जनता वर्तमान के हालातों को देखते हुए इन सब प्रोडक्ट्स की अनावश्यक खरीददारी तक कर रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।