बैंक के नियमों में होगा सुधार, वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए सुधार के निर्देश
राज एक्सप्रेस। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश में आय-व्यय या आयकर विभाग से जुड़ी सभी जानकारी समय-समय पर साझा करती हैं। साथ ही कई बार वह देशवासियों को हो रही मुश्किलों के हाल पर भी बात करती हैं। वहीं, अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए बैंक के नियमों में सुधार के निर्देश दिए हैं।
बैंक के नियमों में सुधार के दिए निर्देश :
दरअसल, आज देश में कई ऐसे बैंक हैं जिनके ग्राहकों को बैंक के नियमों के चलते कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को बैंकों से अनुकूल सेवाएं प्रदान करवाने के मकसद से केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के सभी चाहे वो सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक सभी को खास तौर पर निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के तहत लोन के सिस्टम को सिम्पल बनाने की ओर ध्यान देने के आदेश दिए गए हैं। बता दें, हाल ही में उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री की एक बैठक का योजना किया गया था। इस बैठक में बैंकों के सिस्टम को लेकर चर्चा की गई। तब से यह बात सामने आई कि, bank की कुछ सेवाएं ग्राहकों के अनुकूल नहीं है।इसलिए ऐसा किया जाए, जिससे बैंक को ग्राहकों आराम से लेन-देन कर सकें।
वित्त मंत्री के निर्देश का मकसद :
बताते चलें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गए निर्देश के बाद SBI, HDFC, ICICI सहित भारत के कई छोटे-बड़े बैंक के ग्राहकों को काफी आसानी होगी। क्योंकि, वित्तमंत्री द्वारा दिए गए यह निर्देश बैंकों के सिस्टम को सिम्पल बनाने के मकसद से दिए गए हैं। साथ ही उनका मकसद यह भी है कि, ज्यादा-से-ज्यादा लोग बैंक से जुड़ सकें। वित्त मंत्री सीतारमण का मानना है कि, बैंकों के सिस्टम में सुधार आने से ग्राहकों को लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्री का कहना :
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि, 'बैंकों को जितना हो सके उतना अनुकूल बनने से जरूरत है। बैंकों को अपने ग्राहकों के सुविधा का ख्याल रखने की जरूरत है। साथ ही बैंकिंग को ग्राहकों के अनुकुल बनाने की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ कई बैंक डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रहे हैं। SBI समेत कई ऐसे बैंक हैं जिन्होनें हाल ही में स्मार्टफोन पर बैंक के अपडेट की सुविधा शुरू की है। वहीं रिजर्व बैंक को इंडिया भी इस मामले ऐक्टिव करता है और अक्सर ग्राहकों की सुविधा के लिये अपडेट करना रहा है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।