Flipkart का नई डील का ऐलान, अडाणी ग्रुप से की साझेदारी

Walmart के स्वामित्व वाली इ-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने भी सोमवार को अडाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप करने का ऐलान किया है। हालांकि, यह डील कितने में हुई इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Flipkart-Adani Group partnership
Flipkart-Adani Group partnershipSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पिछले साल के दौरान कई बड़ी कंपनियों ने भारत सहित विदेश की कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके कई डील फाइनल की थीं। वहीं, अब उन्हीं कंपनियों की राह पर चल कर Walmart के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने भी सोमवार को अडाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप करने का ऐलान किया है।

Flipkart की नई डील का ऐलान :

जी हां, पिछले साल में कई कंपनियों की डीलें फाइनल होने के बाद ऑनलाइन शोंपिग साइट Flipkart भी अडाणी ग्रुप के साथ साझेदारी कर ली है। कंपनी ने यह साझेदारी अपनी लॉजिस्टिक्स और डेटा केंद्र क्षमताओं को मजबूत करने के लिए की है। इस डील के बाद लगभग 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इस बारे में जानकरी देते हुए कंपनी ने एक बयान भी जारी किया है। इस बयान में Flipkart कंपनी ने कहा है कि,

'इस दोतरफा साझेदारी के तहत फ्लिपकार्ट अडाणी पोर्ट्स लिमिटेड एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि आपूर्ति श्रृंखला के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके और ग्राहकों को तेजी से सेवाएं मुहैया कराई जा सकें। कंपनी का यह केंद्र अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा और इसके 2022 की तीसरी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है। इस केंद्र में बिक्री के लिए उपलब्ध एक करोड़ इकाइयों को रखने की क्षमता होगी।'

Flipkart , इ-कॉमर्स कंपनी

डेटा सेंटर की स्थापना :

बताते चलें, Flipkart कंपनी द्वारा किए गए ऐलान में कंपनी ने यह भी बताया है कि, वह अपने तीसरे डेटा सेंटर की स्थापना अडाणीकॉनेक्स के चेन्नई स्थित संयंत्र में करेगी। बता दें, अडाणीकॉनेक्स, एजकॉनेक्स और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। हालांकि, यह डील कितने में हुई है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस डील के तहत अडाणी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड मुंबई में अपने आगामी लॉजिस्टिक हब में 5.34 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले गोदाम का निर्माण करेगी, जिसे Flipkart को पश्चिमी भारत में ई-कॉमर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लीज पर दिया जाएगा।

कंपनी ने बताया :

बताते चलें, कंपनी ने यह भी बताया है कि, 'इस साझेदारी से फ्लिपकार्ट की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी, छोटे और मझोले कारोबारियों को मदद मिलेगी तथा 2,500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और हजारों की संख्या में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com