'Flipkart' ने 'Walmart' का अधिग्रण कर रखा हॉलसेल मार्केट में कदम

भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी 'Flipkart' और अमेरिका की कंपनी 'Walmart' की डील फ़ाइनल होने की खबर सामने आई है। इस प्रकार Flipkart कंपनी ने Walmart इंडिया की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
Flipkart acquired Walmart and launched wholesale
Flipkart acquired Walmart and launched wholesaleKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। हाल ही में कई कंपनियों द्वारा बड़ी कंपनियों में निवेश की खबर सामने आई थी। इन्ही कंपनियों की राह चल कर अमेरिका की जानी-मानी खुदरा क्षेत्र की कंपनी 'वॉलमार्ट' (Walmart) ने भी भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी 'Flipkart' के साथ डील को लेकर बड़ा ऐलना किया था। वहीं, अब दोनों कंपनियों की डील फ़ाइनल होने की खबर सामने आई है। इस प्रकार Flipkart कंपनी ने Walmart इंडिया की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।

Flipkart होलसेल सर्विस :

भारत की कंपनी 'Flipkart' अब ऑनलाइन मार्केट के साथ ही हॉलसेल मार्केट में भी अपने कदम बढ़ाने जा रही है और इसी के चलते Flipkart ने अमेरिका की कंपनी वॉलमार्ट से यह100% हिस्सेदारी हासिल की है। सीधे शब्दों में कहे तो, फ्लिपकार्ट कंपनी ने अमेरिका की वॉलमार्ट कंपनी को खरीद लिया है और अब फ्लिपकार्ट होलसेल लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। बताते चलें, फ्लिपकार्ट इसी साल अगस्त माह में फ्लिपकार्ट होलसेल सर्विस लॉन्च करेगी।

अन्य कंपनी को सीधी टक्कर :

गौरतलब है कि, वॉलमार्ट इंडिया पूरे भारत में अपने 28 बेस्ट प्राइस के हॉलसेल स्टोर्स का संचालन करती है जिनसे लगभग 50 लाख रिटलर्स जुड़े हुए हैं। परन्तु अब इन बेस्ट प्राइस का संचालन फ्लिपकार्ट कंपनी करेगी। इस अधिग्रहण से फ्लिपकार्ट का मकसद बिजनेस तो बिजनेस सर्विस को मजबूद बनना है और खुदरा किराना बदलाव लाना हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट होलसेल की शुरुआत किराना और फैशन सेगमेंट से करेगी। Walmart का अधिग्रहण कर Flipkart कंपनी Amazon, मेट्रो कैश और JioMart जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर मिलेगी।

फ्लिपकार्ट के CEO का कहना :

फ्लिपकार्ट के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति का कहना है कि, 'फिल्पकार्ट होलसेल की लॉन्चिंग के साथ हम टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक्स और देश भर में छोटे व्यापार को फाइनेंस करने में अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे। 'बताते चलें, इस शुरू होने वाले नए बिजनेस वर्टिकल को फ्लिपकार्ट के आदर्श मेनन लीड करेंगे। साथ ही इसमें वॉलमार्ट इंडिया के CEO समीर अग्रवाल सहज ट्रांजिशन तक कंपनी के साथ ही रहेंगे। परंतु बाद में उन्हें वॉलमार्ट में किसी नए पद पर स्थान दिया जाएगा ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com