वित्त मंत्री ने बुजर्ग महिला का वीडियो शेयर कर लगाई SBI को फटकार
वित्त मंत्री ने बुजर्ग महिला का वीडियो शेयर कर लगाई SBI को फटकारKavita Singh Rathore - RE

वित्त मंत्री ने बुजर्ग महिला का वीडियो शेयर कर लगाई SBI को फटकार, जानें क्या है कारण?, बैंक का है ये कहना

सोशल मीडिया पर बुजर्ग महिला के वायरल हो रहे वीडियो के सामने आने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वीडियो शेयर कर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को फटकार लगाई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। सोशल मीडिया के इस दौर में कई तरह के वीडियो वायरल होना बहुत आम बात है। हालांकि, कभी कभी सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। जो या तो बहुत ही शर्मनाक होते हैं या अपने आप में ही एक बड़ा प्रश्न उठा देते हैं। ऐसे ही इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें 70 साल की एक महिला को अपनी पेंशन के लिए बहुत परेशान होती हुई पैदल जा रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यह प्रशासन के लिए काफी शर्मनाक था। इस पर अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वीडियो शेयर कर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को फटकार लगाई है।

वित्त मंत्री ने लगाई SBI को फटकार :

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 70 साल की महिला को अपनी पेंशन लेने के लिए इस कड़ी धूप में नंगे पैर एक कुर्सी का सहारा लेते हुए कई किलोमीटर चल के जाती नजर आरही है। इस वीडियो में महिला ने एक टूटी कुर्सी को वाकर कि जगह सहारा बनता हुआ हुआ है और वेह उसे पकड़ कर ही चलते हुए दिख रही हैं। जिस समय यह महिला जा रही थी उस सीन को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब इस वीडियो पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रकाश में आया तो उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए महिला की परेशानी समझी और देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को फटकार लगा दी। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो करते हुए लिखा,

"भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंधक ने इस मामले में जवाब दिया है, लेकिन फिर भी वित्तीय सेवा विभाग (DFS) और एसबीआई से ऐसे मामलों में त्वरित संज्ञान लेने और मानवीय रूप से कार्य करने की उम्मीद करती हैं। (प्रश्न करते हुए) उन्होंने पूछा है कि क्या उस क्षेत्र में बैंक मित्र नहीं हैं?"

निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

महिला की पहचान :

इस वीडियो को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह वाक्या 17 अप्रैल का ओडिशा के नबरंगपुर जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में जाती नजर आरही बुजुर्ग महिला की पहचान सूर्या हरिजन के तौर पर हुई है। इस महिला का बड़ा बेटा दूसरे राज्य में प्रवासी मजदूर का काम करता है। महिला यहां अपने छोटे बेटे के साथ रहती हैं जो मवेशियों को चराने का कार्य करता है। यह परिवार यहां एक झोपड़ी में रहता हैं।

SBI की प्रतिक्रिया :

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगाई गई फटकार के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दिया है। SBI कि तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि, "हम भी वीडियो को देखकर बहुत दुखी हैं। श्रीमती सूर्या हरिजन हर महीने अपने गांव में सीएसपी से अपनी पेंशन निकालती थीं। बुढ़ापे के कारण उसके फिंगर प्रिंट मेल नहीं खा रहे थे। हमने इसके बाद डोरस्टेप पेंशन डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। हम जल्द ही उन्हें व्हीलचेयर सौंप देंगे। वह अपने रिश्तेदार के साथ हमारी झरीगांव शाखा गई। हमारे शाखा प्रबंधक ने तुरंत अपने खाते को मैन्युअल रूप से डेबिट करके राशि का भुगतान किया। हमारी ब्रांच मैनेजर ने यह भी बताया है कि, उनकी पेंशन अगले महीने से उनके घर पहुंचा दी जाएगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com