Facebook जोड़ेगा अपनी ऐप में नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर

दुनियाभर में सोशल वीडियो कॉलिंग या कहें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए Facebook ने व्हाट्सएप, मैसेंजर और इसके मुख्य ऐप में नए वीडियो-कॉलिंग के फीचर जोड़ने का फैसला किया है।
Facebook's New Video Conferencing Feature
Facebook's New Video Conferencing Feature Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में सोशल वीडियो कॉलिंग या कहें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए Facebook ने व्हाट्सएप, मैसेंजर और इसके मुख्य ऐप में नए वीडियो-कॉलिंग के फीचर जोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, इन ऐप्स में वीडियो कॉलिंग का सिस्टम पहले से ही था, परंतु अब FB ने इसमें कुछ खास फीचर ऐड किया है। जानिए, क्या है वह खास फीचर?

क्या है खास पिक्चर ?

Facebook द्वारा जोगे गए इस नए फीचर के द्वारा व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए न्यू मैसेंजर रूम कई लोगों को ग्रुप में वीडियो चैट करने का मौका देगा। इसके द्वारा एक समय में एक साथ 50 लोगों को शामिल कर उनसे बात की जा सकती है। इस बारे में कंपनी ने बताया कि, "कोरोनोवायरस के चलते हुए लॉकडाउन में जरूरतों को देखते हुए हम इस फीचर को पहले ही जारी कर रहे हैं। FB ने आगे बताया कि, हमने अवांछित गेस्ट को चैट में जाने से रोकने के लिए क्रिप्टोग्राफर्स के साथ काम किया है। यह नई सुविधाएँ शुक्रवार को यूके में कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च की जाएंगी, इसके अलावा Facebook सदस्यों के ऐप अपडेट होने और इस सुविधा के सबतक पहुंचने में कई सप्ताह लगेंगे।

Facebook ने बताया :

इस बारे में Facebook ने बताया कि, मैसेंजर पर वीडियो कॉलिंग पिछले साल से दोगुनी हो गई है, जो कोरोनोवायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। प्रतिद्वंद्वी ऐप Zoom ने देखा कि अप्रैल में दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता 300 मिलियन तक बढ़ गए हैं और फ़ोर्टनाइट-मेकर एपिक गेम्स के स्वामित्व वाली हाउसपार्टी को मार्च की शुरुआत में दो मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया था, क्योंकि पहले प्रमुख अमेरिकी शहरों ने घर में रहने के आदेश जारी किए थे। कुछ टीमों, जैसे कि Microsoft टीम, ने महामारी के दौरान मुफ्त में प्रीमियम सुविधाओं की पेशकश की है।

मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी :

फेसबुक के नए मैसेंजर रूम फीचर की जानकारी कंपनी के चीफ executive मार्क जुकरबर्ग द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट में पेश किया गया था। बता दें, कंपनी का यह कदम आमतौर पर अपने सबसे बड़े उत्पाद लॉन्च के लिए आरक्षित था।

विशेषताएँ :

  • मैसेंजर रूम लोगों को ग्रुप वीडियो चैट से रूम ओपन होने पर भी अंदर और बाहर जाने की सुविधा देगा।

  • इस फीचर से 50 लोग एक साथ बात कर सकेंगे।

  • इसमें फेसबुक या मैसेंजर के माध्यम से रूम क्रिएट किये जा सकते हैं। कंपनी जल्द ही इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अपने पोर्टल वीडियो-कॉलिंग उपकरणों को जोड़ने की योजना बना रही है।

  • मैसेंजर रूम बनाने वाले लोग अपने रूम को निजी रखने, अवांछित प्रतिभागियों को ब्लॉक करने और उन लोगों को निमंत्रण भेजने में सक्षम होंगे जो फेसबुक पर नहीं हैं।

  • पार्टिसिपेंट चैट के दौरान फिल्टर का उपयोग करने और रियल टाइम बैकग्रॉउंड को बदलने में सक्षम होंगे।

  • सार्वजनिक रूप से सर्च किये जाने वाले रूम्स को फेसबुक समाचार फीड के टॉप पर सूचीबद्ध करेगा।

फीचर का परीक्षण :

बता दें इस फीचर का परीक्षण अर्जेंटीना और पोलैंड में किया गया था, जहां फेसबुक मैसेंजर का भारी उपयोग किया जाता है। परीक्षण के दौरान,चैट रूम एक समय में 17 से 20 प्रतिभागियों का समर्थन कर सकते थे, लेकिन फेसबुक ने कहा कि आने वाले हफ्तों में यह संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com