यदि नहीं चालू किया Facebook Protect तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट

Facebook ने अपनी मैसेंजर एप में एक नया फेसबुक प्रोटेक्ट (Facebook Protect) को इंटरड्यूस किया है। यह ऐसा प्रोटेक्ट सिस्टम है जिसके चालू न करने से आपका कॉउंट बंद भी हो सकता है।
यदि नहीं चालू किया Facebook Protect तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट
यदि नहीं चालू किया Facebook Protect तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंटSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला लोगों की लोकप्रिय मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म Facebook लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करता आया है, जिसके चलते Facebook आज बहुत ही बहुचर्चित एप बन चुकी है। वहीं Facebook ने अपनी मैसेंजर एप में एक नया फेसबुक प्रोटेक्ट (Facebook Protect) को इंटरड्यूस किया है। हालांकि, यह ऐसा प्रोटेक्ट सिस्टम है जिसके चालू न करने से आपका कॉउंट बंद भी हो सकता है और आप अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

Facebook Protect चालू करना अनिवार्य :

दरअसल, बीते कुछ समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Facebook को लेकर कई लोग ऐसी शिकायत कर रहे हैं कि वो अपना Facebook अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं। जब इन लोगों की शिकायत कंपनी तक पहुंची तब यह बात सामने आई की, इन सभी यूजर्स को Facebook Protect चालू करना अनिवार्य है। बताते चलें, Facebook कंपनी ने अपने इस Facebook Protect की टेस्टिंग पिछले साल सितम्बर में की थी। कुछ समय बाद यह प्रोजेक्ट टेस्टिंग के फेज से निकालकर ग्लोबली रोल-आउट कर दिया गया था।

Facebook का कहना :

Facebook प्लेटफॉर्म का कहना है कि, 'यह एक सिक्योरिटी प्रोग्राम है, जो यूजर के फेसबुक अकाउंट को सेफ रखने में मदद करता है। प्लेटफॉर्म का कहना है कि यह खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो हैकर्स का निशाना बन सकते हैं। इनमें पत्रकार, सरकारी कर्मचारी और ह्यूमन राइट ऐक्टिविस्ट जैसे लोग शामिल हैं।' इसके अलावा कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि, Facebook ने ऐसे अकाउंट बंद कर दिए है, जिन्होंने इस Facebook Protect को चालू नहीं किया है। कंपनी ने इसे चालू करने को लेकर यूजर्स को मेल भी किया था। इनमें से जिन लोगों ने चालू कर लिया है उनका अकाउंट चालू है बाकि जिन्होंने सिस्टम चालू नहीं किया है, उनका अकाउंट बंद कर दिया गया है। अब जिनका अकाउंट बंद हो गया है वह अपना अकाउंट तब ही एक्सेस कर सकेंगे जब वह Facebook Protect चालू करेंगे।

कैसे चालू करें Facebook Protect ?

यदि अपने भी अब तक Facebook Protect चालू नहीं किया है तो, जान लें इसे कैसे चालू किया जाएगा। सबसे पहले आपको -

  • Facebook अकाउंट की सेटिंग में जाएं।

  • Security and Login के ऑप्शन पर जाएं।

  • लिस्ट में Facebook Protect दिखेगा आपको उस पर ही क्लिक करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com