ऑस्ट्रेलिया। आपने कई बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook पर तरह-तरह की गलत खबरें और अफवाहें पढ़ी होंगी। जिनसे किसी की भी छवि आसानी से ख़राब की जा सकती हो। पिछले दिनों ऐसी कई खबरे सामने आई है। जिसके चलते Facebook ने विज्ञापन और पोस्टर पर रोक लगाने का फैसला किया था। वहीं अब Facebook ने ऑस्ट्रेलिया में भी अपने प्लेटफ्रॉम पर खबरें पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि इस बार इसका कारण कुछ और ही है।
Facebook ने क्यों लगाया प्रतिबंध :
दरअसल, Facebook ने न्यूज दिखाने के लिए पैसा देने के कानून के चलते ऑस्ट्रेलिया में अपने प्लेटफ्रॉम पर सभी समाचार वेबसाइटों की खबरें पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगाया है। Facebook इस ऐलान से काफी भड़का हुआ है। जिसके चलते कंपनी ने इस प्रतिबंध की घोषणा कर डाली। इस फैसले के तहत Facebook के गुस्से का शिकार मौसम, राज्य स्वास्थ्य विभाग और पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई विपक्षी नेता भी बन बैठते हैं। यानी कि, अब यहां Facebook पर मौसम विभाग, आपातकालीन विभाग, विपक्षी नेता और स्वास्थ्य विभाग की जानकारी भी नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में खुद अपना पेज भी ब्लॉक कर दिया है। जिसका सीधा बुरा असर आपातकालीन सेवाओं पर भी पड़ा है।
क्या है पैसा देने के कानून :
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने मीडिया कंपनियों की भलाई को मद्देनजर रखते हुए की रक्षा के लिए एक नया कानून बनाया है। इस कानून के तहत अगर कोई सोशल मीडिया या इंटरनेट कंपनी किसी मीडिया हाउस के आर्टिकल या कंटेंट का इस्तेमाल करती है तो, उसे इसके एवज में पेमेंट करना होगा। हालांकि, इस फैसले से Google कंपनी भी खुश नहीं है। वहीं, इसी फैसले के चलते ही ऑस्ट्रेलिया के Facebook यूजर्स गुरुवार की सुबह कोई भी समाचार लेखों की लिंक न तो पोस्ट कर सके और न ही कहीं कोई समाचार जान सके। बताते चलें, Google और Facebook की आस्ट्रेलिया में ऑनलाइन विज्ञापन में 81% की हिस्सेदारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।