डाटा साझा करने को लेकर Facebook और WhatsApp ने किया बड़ा खुलासा

कई बार डाटा लीक होने की भी खबरें सामने आई है। वहीं, अब बहुचर्चित मैसेंजिंग ऐप Facebook और उसके स्वामित्व वाली करोड़ो लोगों का लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप WhatsApp ने सोमवार को एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।
Facebook and WhatsApp not shared data with Hong Kong government
Facebook and WhatsApp not shared data with Hong Kong governmentKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। हाल ही में भारत द्वारा डाटा सुरक्षा के लिहाज से चीन की 59 ऐप्स बैन की गई है। इस बैन के बाद कई ऐप की कंपनियों ने सफाई में बताया कि, उन्होंने किसी भी देश के साथ अपने यूजर्स का डाटा साझा नहीं किया हैं। वहीं, अब बहुचर्चित मैसेंजिंग ऐप Facebook और उसके स्वामित्व वाली करोड़ों लोगों का लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप WhatsApp ने सोमवार को एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।

सोशल मीडिया द्वारा किया गया खुलासा :

दरअसल, Facebook और WhatsApp ने सोमवार को बताया कि, हांगकांग सरकार की द्वारा उनसे यूजर्स की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन Facebook और WhatsApp की तरफ से इस पेशकश के लिए साफ मना कर दिया गया। बताते चलें, किसी भी मैसेंजिंग ऐप की कंपनी के पास सभी यूजर्स का पूरा डाटा मौजूद होता है। हालांकि, कंपनियां किसी भी हालत में यूजर्स का डाटा किसी से साझा नहीं करती हैं। परंतु कई बार कुछ मैसेंजिंग ऐप्स द्वारा डाटा लीक होने की भी खबरें सामने आई है।

प्रवक्ता का कहना :

इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि, हमारा मानना है कि "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक मानवीय अधिकार है। हम लोगों की सुरक्षा या अन्य नतीजों के लिए बिना किसी डर के खुद को व्यक्त करने के अधिकार का समर्थन करते हैं।"

चीन और हांगकांग के बीच विवाद :

बताते चलें, चीन और हांगकांग के बीच कई विवाद के चलते चीन द्वारा अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई करने को लेकर विवादित कानून को लागू किया है। लोगों का मानना है कि, इस कानून का इस्तेमाल इस अर्द्धस्वायत्त क्षेत्र में विरोध की आवाजों को दबाने के लिए किया जा सकता है। हो सकता है, हांगकांग ने यह डाटा चीन के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए मांगा हो। हालांकि, Facebook और WhatsApp द्वारा डाटा साझा करने की कोई मुख्य वजह नहीं बताई गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com