नवरात्रि से पहले मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में चलेंगी कई ट्रेनें

देश भर में नवरात्रि (दुर्गा पूजा) शुरू होने से पहले यानी 15 अक्टूबर से रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया गया है।
Express trains will run from October 15
Express trains will run from October 15Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी पर काबू पाना नामुमकिन सा होता नजर आ रहा है। ऐसे में देश में काफी समय तक रहे लॉकडाउन से देश में आई आर्थिक मंदी अभी भी लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। हालांकि, अब लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं, परन्तु इसके बाद भी कई रेल सेवाएं शुरू नहीं की गई थीं, अब त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने हाल ही में देश में अन्य 200 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी।

कब से चलेंगी ट्रेनें :

भारत में मार्च के आखरी सप्ताह से ही सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते सभी रेल यात्राएं ठप्प पड़ी थीं। हालांकि, जरूरतों को देखते हुए सरकार ने धीरे-धीरे पहले कई स्पेशल ट्रेनें चलाईं थीं। इसके बाद 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इसके बाद सरकार ने त्योहारी सीजन को मद्देनजर रखते हुए देश में फिर से 200 से भी अधिक कई विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला कर लिया है। इस बारे में रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया था कि, भारत में बाकि बंद पड़ी ट्रेनें 15 अक्‍टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी।

किन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें :

देश भर में नवरात्रि (दुर्गा पूजा) शुरू होने से पहले यानी 15 अक्‍टूबर से रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन शुरू करने की बात कही गई है। रेलवे ने यह फैसला त्योहारों में भीड़भाड़ जमा होने से बचाने के लिए लिया है। यह ट्रेनें नियमित रूप से चलाई जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में निम्नलिखित एक्सप्रेस ट्रेने भी शामिल हैं। इसके अलावा कई क्लोन ट्रेनें भी रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं।

  • मुजफ्फरपुर से दिल्ली को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12211) दरभंगा से अमृतसर के लिए को जाने वाली एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 15211/12)

  • मुजफ्फरपुर के रास्ते होकर चलने वाली दरभंगा लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 11061/62)

  • मुजफ्फरपुर से पोरबंदर के बीच साप्ताहिक जाने वाली एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 19269/70)

कैसे तय की जाती हैं क्लोन ट्रेन ?

बता दें, रेलवे द्वारा नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा का त्योहार आ रहे हैं, इन त्योहारों पर हर कोई अपने परिवार के साथ रहना पसंद करता है। अब ऐसे में अपने घरों से दूर रह रहे लोगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे 15 अक्‍टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 से अधिक क्लोन ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी। बताते चलें, इन ट्रेनों की गिनती रूट्स के हिसाब से कुछ इस प्रकार तय की जाती है।

मान लो, यदि कही पर वेटिंग लिस्ट 3-4 दिन से भी ज्यादा लंबी हो रही होती है तो, वहीं एक क्लोन ट्रेन चला दी जाती है। यदि यह क्लोन ट्रेन में भी सीट फुल हो जाती हैं तो, वहां एक और क्लोन ट्रेन चला दी जाती है। बताते चलें, क्लोन ट्रेन की एवरेज ऑक्युपेंसी 60% होती है और यह अन्य सामान्य ट्रेनों की तुलना में तेज गति से चलती हैं। साथ ही इनके स्टॉप कम रखे जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com