राज एक्सप्रेस। पिछले दो सालों में देश में बहुत सी गतिविधियां रुक सी गईं थीं। वहीं, इस साल में अब देश के माहौल में काफी सुधार देखने को मिला है। इसका मुख्य कारण है कोरोना के मामलों में दर्ज हो रही लगातार गिरावट है। इस साल देश में कई ऐसी चीजें एक बार फिर हुई जिन्हें पिछले साल के दौरान रोक दिया गया था। इसी कड़ी में इस साल अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2021) का भी आयोजन किया गया। वहीं, आज से हर कोई इस मेले में प्रवेश ले सकेगा। हालांकि, इस दौरान मेले में सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखना जरूरी होगा।
IITF-2021 का आयोजन :
दरअसल, दो साल के बाद इस साल एक बार फिर दिल्ली के प्रगति मैदान या सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2021) का आयोजन पांच दिनों तक व्यापारिक दिवस के तौर पर किया जाएगा। यहां, आज यानी शुक्रवार से सभी लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, इस दौरान IITF-2021 में कोरोना के लिए निर्धारित किए गए सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। इन नियमों के तहत इस बार कोई भी टिकट काउंटर नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल को मद्देनजर रखते हुए यहां हर दिन अधिकतम 25000 दर्शकों को ही प्रवेश करने मिलेगा। इसलिए इस बार टिकिट की सीमित बिक्री की गई है।
विज़िटर्स को दी गई सलाह :
बताते चलें, इस साल आयोजित किए गए इस मेले को पहले की तुलना में तीन गुना अधिक क्षेत्र में आयोजित किया गया है। इस IITF मेले का आयोजन 14 से 27 नवंबर के दौरान किया जा रहा है। इस दौरान विज़िटर्स को सलाह दी गई है कि, इस बार वह नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से ही अग्रिम टिकट खरीद ले। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर, दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध हैं। बता दें, इस साल मेला में आम लोगों को गेट नंबर 4, 5A और 5B (भैरो रोड पर) और गेट नंबर 10 से प्रवेश की अनुमति होगी। प्रगति मैदान के अंदर कोई पार्किंग नहीं है। हालांकि, भैरो रोड पर पेड पार्किंग की सुविधा है।
बस की सुविधा भी है उपलब्ध :
विज़िटर्स और प्रदर्शकों की सुविधा के लिए, गेट 4 प्रगति मैदान-IP डिपो-ITO-मंडी हाउस-गेट 10 से सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन तक के लिए नेशनल स्टेडियम पार्किंग से बस की सुविधा उपलब्ध है। मेले के दिनों में मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर भीड़भाड़ के कारण ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने को कहा गया है।
करना होगा इन नियमों का पालन :
विज़िटर्स को फेस कवर या मास्क का उपयोग करने की अनुमति होगी।
सभी विज़िटर्स और प्रतिनिधियों के फोन में आरोग्य सेतु मोबाइल एप रखने का अनुरोध किया गया है।
शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होने पर आगंतुकों या प्रतिनिधियों को मेला में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी
विज़िटर्स को आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने को कहा गया है।
अगर किसी व्यक्ति को बुखार, शरीर में दर्द, गले में खराश या बीमार हो जाता है तो उसे हेल्प डेस्क पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।