देश के कई शहरों में HPCL के पेट्रोल पंपों पर लगेंगे EV फास्ट चार्जर

भारत की अग्रणी तेल कंपनियों में शुमार कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने भारत के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क लगाने का ऐलान किया है।
देश के कई शहरों में HPCL के पेट्रोल पंपों पर लगेंगे EV फास्ट चार्जर
देश के कई शहरों में HPCL के पेट्रोल पंपों पर लगेंगे EV फास्ट चार्जर Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
3 min read

ऑटोमोबाइल। आज अन्य देशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग जोरों से बढ़ रही है। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन्स की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। देश के पहले भी कई राज्यों में पब्लिक 'इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन' लगाए जा चुके हैं। वहीं, अब पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने भारत के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क लगाने का ऐलान किया है।

HPCL लगाएगी कई शहरों में चार्जिंग नेटवर्क :

दरअसल, आज भारत में पेट्रोल-डीजल की तेजी से बढती कीमतों के चलते लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करना शुरू कर दिया है। हालांकि, देश में अब तक इलेक्ट्रिक वाहनों को केरी करने के लिए बहुत अच्छी सुविधाएं मौजूद नहीं है।क्योंकि, देश में पर्याप्त मात्रा में चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध नहीं हैं। इन्हीं सुविधाओं को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराने के मकसद से भारत की बड़ी और अग्रणी तेल कंपनियों में शुमार 'हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड' (HPCL) ने भारत के कुछ प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग नेटवर्क लगाने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ने राज्य द्वारा संचालित 'कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड' (CESL) के साथ साझेदारी भी की है। HPCL और CESL दोनों के बीच यह डील अगले 10 सालों के लिए हुई हैं।

इन शहरों में लगाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन :

राज्य द्वारा संचालित कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) की इस साझेदारी का मकसद इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों को लगाने के लिए HPCL रिटेल आउटलेट का इस्तेमाल करना है। कंपनी यह चार्जिंग स्टेशन मुंबई, दिल्ली एनसीआर, बंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और पुणे सहित देशभर के अन्य कई प्रमुख शहरों में लगाएगी। इन ईवी चार्जिंग स्टेशनों में फास्ट चार्जर से लेकर रेगुलर स्लो चार्जर तक सभी तरह के चार्जिंग सुविधाएं मौजूद होंगे।

देशभर में HPCL के 20,000 से ज्यादा आउटलेट मौजूद :

बताते चलें, देशभर में HPCL के 20,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट हैं। जिसके माध्यम से एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) लोगों को फायदा देगी है। बता दें, CESL एक नई ऊर्जा कंपनी है जिसका लक्ष्य स्वच्छ, सस्ती और विश्वसनीय ऊर्जा देना है। इस मामले में जानकारी देते हुए CESLके MD और CEO महुआ आचार्य ने कहा,

"तकनीकी रूप से उन्नत और बेहतर तरीके से लैस चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, आसान पहुंच के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में एक अहम कारक है। यह समझौता भारत को अपने ई-मोबिलिटी मिशन को हासिल करने के लिए, और परिवहन क्षेत्र को समग्र रूप से डीकार्बनाइज करने में मदद करने के हमारी कोशिश का एक हिस्सा है। एचपीसीएल की एक लंबे समय से चली आ रही विरासत है और कई शहरों में उनकी जबरदस्त मौजूदगी है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और उनके व्यापक रूप से अपनाने को हकीकत में बदलने के हमारे लक्ष्य में बेहद अहम साबित होगा।"

महुआ आचार्य, CESL MD, CEO

अन्य एजेंसी के साथ साझेदारी :

कुछ समय पहले ही हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)ने अपने रिटेल आउटलेट्स में सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट्स का देशव्यापी नेटवर्क स्थापित करने के लिए शुचि अनंत वीर्या (Shuchi Anant Virya) नाम की एक अन्य एजेंसी के साथ भी साझेदारी की थी। कंपनी ने अपने एक बयान में बताया था कि, "कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) - एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी - ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ देश भर के कई शहरों में चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com