राज एक्सप्रेस। जहां, देश में इस कोरोना काल में बहुत कम कम्पनियों को फायदा हुआ है। वहीं, इसी कोरोना काल के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़ने वालों की संख्या 10 लाख के ऊपर पहुंच गई। इस बारे में जानकारी EPFO की तरफ से जारी की गई हैं।
अगस्त के दौरान हुए नए नामांकन :
दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या ईपीएफओ ( EPFO) द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, EPFO में अगस्त के दौरान नया नामांकन करने वालों का आंकड़ा 10.05 लाख हुआ। यह आंकड़ा मात्र सभी नए एकाउंट्स का है। इन्हीं आंकड़ो के अनुसार ही जुलाई में 7.48 लाख लोगों ने EPFO में नए अकाउंट खुलवाए थे। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो, साल 2020 के हर माह में औसतन 7 लाख कर्मचारियों के EPF में नए अकाउंट खुले हैं। जबकि, पिछले वित्त वर्ष में हर 61.12 लाख नए EPF अकाउंट खुले थे।
जुलाई में यह आंकड़ा :
बताते चलें, वर्तमान में 6 करोड़ से ज्यादा EPFO अकाउंट होल्डर हैं। वहीं इस साल इन अकॉउंटहोल्डर्स की संख्या में 78.58 लाख की वृद्धि हो गई है। जुलाई में यह आंकड़ा 7.48 लाख का था यानी कि, मात्र अगस्त में यह संख्या ढाई लाख तक बढ़ गई है। ये जानकारी EPFO को ताजा पेरोल पर रखे जाने वाले कर्मचारियों के आकंड़ों के हवाले से मिली है। खबरों के अनुसार, बीते माह EPFO की तरफ से अनंतिम पेरोल डाटा में जुलाई महीने का नामांकन 8.45 लाख बताया गया था, जिसे बाद में संशोधित करते हुए घटाकर 7.48 लाख कर दिया गया था। जबकि मई में जारी किए पेरोल आंकड़ों के अनुसार साल 2020 की मई में 10.21 लाख नए नामांकन की तुलना में मार्च में EPFO में नए नामांकन कोरोना के चलते कम हो कर 5.72 लाख ही रह गए थे।
मंगलवार को जारी हुए नए आंकड़े :
EPFO द्वारा मंगलवार को नए आंकड़े जारी किए गए। जिसके अनुसार,
अप्रैल में नए नामांकन का आंकड़ा (निगेटिव) -1,04,608 रहा
सितंबर में नामांकन का आंकड़ा (-) 61,807 रहा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।