Akasa Air की फ्लाइट से जलने की महक के चलते कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई, भारत। कई बार विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी या अन्य किसी कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ती है। पिछले कुछ समय में इमरजेंसी लैंडिंग के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही अब एक और इमरजेंसी लैंडिंग का मामला हाल ही में शुरू हुई मशहूर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन कंपनी 'अकासा एयर' (Akasa Air) का सामने आया है। इस मामले के तहत मुंबई से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर (Akasa Air) की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था, हालांकि यह हादसा टल गया है। जानिए क्या है पूरा मामला...
Akasa Air के विमान में जलने की महक :
दरअसल, शनिवार को अकासा एयर (Akasa Air) की फ्लाइट ने जब मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी तब ही अचानक विमान से एक पक्षी आकर टकरा गया । इसके बाद केबिन से कुछ जलने की महक आनी शुरू हो गई। जिससे यात्रियों को विमान में कुछ जलने की आशंका हुई इसके बाद यात्रियों ने चालक दल से इसकी शिकायत की। तब समय रहते सूझबूझ से विमान को वापस मुंबई में लैंड करावा दिया गया और यह विमान बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। इस दौरान विमान में सवार किसी भी यात्री और चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
यात्रियों की शिकायत :
बताते चलें, यात्रियों ने शिकायत में बताया था कि, विमान में कुछ जलने जैसी महक आ रही थी जो कि, तेजी से फैलने लगी थी। मुंबई लौटने पर जांच में पता चला कि, यह महक विमान से टकराए पक्षी के जलने की थी। हालांकि, इससे विमान या विमान के इंजन में किसी तरह की कोई खराबी नहीं आई है। जानकारी के लिए बता दें, Akasa Air की पहली फ्लाइट 7 अगस्त को शुरू की गई थी और तब से इसका संचालन शुरू हो चुका है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।