क्या स्मार्टफोन बनाने की है Elon Musk की नई योजना ?
राज एक्सप्रेस। कहने को तो Elon Musk वाहन कंपनी टेस्ला के मालिक के तौर पर जाने जाते है, लेकिन बीते कई महीनों से यह नाम सिर्फ Twitter के चलते ही चर्चा में बना हुआ है। इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से तो लगातार किसी न किसी न्यूज़ की हैडलाइन में आपको नज़र आ ही रहा होगा।जी हां, Twitter डील के बाद से ही Elon Musk से जुडी कोई न कोई खबर लगातार ही सामने आ रही है। हालांकि, इन सब ख़बरों में Twitter शब्द अपने कॉमन देखा होगा, लेकिन अब जो खबर सामने आई है उस खबर से Twitter का कोई संबंध नहीं है। खबर यह है कि, Elon Musk जल्द ही अपना स्मार्टफोन बनाने का मन बना रहे हैं।
Elon Musk की नई योजना :
अब ऐसा लगने लगा है कि, Elon Musk कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करने की तलाश में रहते हैं। शायद यही कारण हैं कि, अब उन्होंने स्मार्टफोन बनाने का मन बना लिया है। खबरों की मानें तो Elon Musk टेस्ला का स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह बात Elon Musk को ही कहते सुनी गई थी कि, अब ऐसा स्मार्टफोन लाऊंगा....
Elon Musk ने दिया था इस ट्वीट का उत्तर :
Elon Musk ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक ट्वीट का ऐसा उत्तर दिया कि, अब मार्केट में यह चर्चा होने लगी है कि, वह जल्द ही मार्केट में Tesla स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। बता दें, वीडियो पॉडकास्ट ‘द लिज व्हीलर शो’ की होस्ट लिज व्हीलर द्वारा एक ट्वीट किया गया था। जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि, 'अगर Apple और Google अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटा देते हैं तो Elon Musk को खुद का स्मार्टफोन लॉन्च करना चाहिए। ऐसा होता है तो आधा देश खुशी-खुशी पक्षपाती और जासूसी करने वाले आईफोन और एंड्रॉयड का इस्तेमाल छोड़ देगा।जो शख्स मंगल पर जाने के लिए रॉकेट बना सकता है उसके लिए एक सिली फोन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं होगा।
Elon Musk का उत्तर :
वीडियो पॉडकास्ट ‘द लिज व्हीलर शो’ की होस्ट लिज व्हीलर के ट्वीट का उत्तर देते हुए करते हुए Elon Musk ने लिखा, "मैं निश्चित रूप से आशा करता हूं कि ऐसा नहीं होगा, लेकिन, हां, अगर कोई अन्य विकल्प नहीं बचा तो मैं एक वैकल्पिक फोन बनाउंगा।" बताते चलें, अगर Elon Musk अपनी कंपनी Tesla का स्मार्टफोन मार्केट में उतारती है तो सीधी टक्कर Apple और Samsung को मिलेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।