बड़ी टेक कम्पनीज पर दिखने लगा है मंदी का असर, होने लगी है कर्मचारियों की छंटनी
राज एक्सप्रेस। बीते कुछ समय से यह देखने को मिल रहा है कि दुनियाभर में अच्छे पैकेज पर लोगों को नौकरी देने वाली टेक कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। फिर चाहे आप फेसबुक की बात करें या फिर ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, स्नेपचैट की ही बात क्यों ना करें। बड़ी-बड़ी IT इंडस्ट्री की कंपनियां कॉस्ट कटिंग के लिए कर्मचारियों की संख्या कम करने पर जोर दे रही है। इसका असर ग्लोबल मार्केट की चाल पर भी देखने को मिल रहा है। चलिए जानते हैं कौनसी कम्पनियों ने की है कर्मचारियों की छंटनी?
माइक्रोसॉफ्ट :
सबसे पहले इस सूची में आईटी सेक्टर की सबसे नामी कंपनी का नाम शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट ने आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए बीते महीने के दौरान करीब 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।
फेसबुक :
इस लिस्ट में फेसबुक जैसा बड़ा नाम भी पीछे नहीं है। फेसबुक ने लागत में कटौती करते हुए साल की शुरुआत में नई नौकरियों पर रोक लगाई थी। जिसके बाद हाल ही में मेटा ने 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।
अमेजन :
शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के द्वारा भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। जबकि कुछ क्षेत्रों में टीमों का काम बंद करने के लिए भी कहा जा चुका है।
नेटफ्लिक्स :
OTT प्लेटफ़ॉर्म के लिए मशहूर नेटफ्लिक्स के यूजर बीते कुछ समय में काफी बढ़ चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद मंदी को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने कंपनी से करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है।
स्नैपचैट :
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट ने भी मंदी की मार को महसूस किया है। इसके सीईओ इवान स्पीगल का कहना है कि स्नैपचैट को भविष्य में सुरक्षित करने के लिए कॉस्ट कटिंग जरुरी है। स्नैपचैट ने करीब 1000 लोगों को नौकरी से निकाला है।
ट्विटर :
इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट को हाल ही में एलन मस्क ने अपने नाम किया है। इसके बावजूद ट्विटर के द्वारा लगभग 50 फीसदी यानि लगभग 3700 कर्मचारियों को नौकरी से बेदखल किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।