एमबीएस ज्वेलर्स के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई
एमबीएस ज्वेलर्स के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाईSocial Media

एमबीएस ज्वेलर्स के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमबीएस ज्वेलर्स तथा मुस्द्दीलाल जेमस एंड ज्वेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और इनके निदेशक सुकेश गुप्ता तथा अनुराग गुप्ता के ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई की है।
Published on

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने एमबीएस ज्वेलर्स तथा मुस्द्दीलाल जेमस एंड ज्वेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और इनके निदेशक सुकेश गुप्ता तथा अनुराग गुप्ता के ठिकानों पर छापे मारकर 149 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण और करीब दो करोड़ रुपये की नगदी जब्त की है। ईडी ने सरकारी कंपनी एमएमटीसी के साथ धोखाधड़ी के जांच के सिलसिले में इन फर्मों और इनके निदेशकों के खिलाफ 17 अक्टूबर को हैदराबाद और विजयवाड़ा में पांच जगह छापे मारे थे। ईडी (ED) ने गुरुवार को यहां एक बयान में बताया कि सुकेश गुप्ता को 18 अक्टूबर को गिरफ्तार कर उससे अगले दिन हैदराबाद में धन शोधन मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ईडी (ED) ने इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) द्वारा हैदराबाद में दर्ज एक प्राथमिकी के बाद जांच शुरू की है। सीबीआई (CBI) ने सुकेश और उसकी फर्मों के खिलाफ एमएमटीसी से उधारी पर सोना खरीदने की योजना में कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर धांधली करने के आरोप में मामला दायर किया है। आरोप है कि एमएमटीसी (MMTC) को इससे 504.34 करोड़ रुपये (पांच सौ चार करोड़ चौतीस लाख रूपये ) का नुकसान हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com