मंगलवार को IMC की अहम बैठक के बाद और घट सकती है खाने के तेल की कीमत
Edible Oil Price : आज देश में बढ़ती महंगाई ही सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। ऐसे में अगर आम आदमी को किसी एक वस्तु की कीमत में भी गिरावट दर्ज होती है तो, उसके लिए बड़ी राहत होती है। ऐसी ही राहतभरी खबर हाल ही में आम आदमी के खाने के तेल की कीमत में दर्ज हुई गिरावट के चलते मिली थी। जो कि, केंद्र सरकार द्वारा तेल कंपनियों को खाने के तेल की कीमतों में आयात शुल्क की घटा कर तेल की कीमतों को कम करने के निर्देश देने के बाद घटे थे। वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि, तेल की कीमतें और अधिक घटेंगी।
IMC की अहम बैठक :
दरअसल, सरकार महंगाई कम करने की हर मुमकिन कोशिश करने में लगी हुई है। इसी के तहत सरकार ने खाने के तेल की कीमतों और कमी करने का मन बनाया है। जिससे लोगों को महंगाई में राहत मिल सके। हालांकि, इस मामले में अंतिम फैसला मंगलवार 16 अगस्त को IMC की एक अहम बैठक के बाद लिया जाएगा। बता दें, इस बैठक में अलग-अलग मंत्रालयों के प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे। जो मिलकर खाद्य तेल और तिलहनों के स्टॉक लिमिट को लेकर पुनर्विचार और चर्चा करेंगे। हालांकि, कुछ ही महीनों में खाने के तेल की कीमतों में कई बार गिरावट दर्ज हो चुकी है।
IMC की बैठक में हो सकती इस मामले पर चर्चा :
ख़बरों की मानें तो, IMC की मंगलवार को को होने वाली अहम बैठक में Palm Oil फ्यूचर पर इंडस्ट्री की प्रेजेंटेशन और अलग-अलग खाद्य तेलों की कीमतों में आगे और कटौती की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य तेलों के पर्याप्त स्टॉक को बनाए रखना भी एजेंडे में शामिल रहेगा। खबरों की मानें तो, खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को भी खाद्य सचिव की अध्यक्षता एक अहम बैठक की गई थी। इन बैठक में खाद्य मंत्रालय ने सूरजमुखी के तेल और सोयाबीन तेल को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की थी। साथ ही बैठक में खाने के तेल की कीमतों को घटाने पर भी विचार किया गया था।
बैठक में हुई इन मुद्दों पर चर्चा :
शुक्रवार को ही बैठक में TRQ quantity और पाम ऑयल के फ्यूचर कारोबार पर चर्चा हुई थी। साथ ही तेल के दामों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई। मीटिंग में खाद्य सचिव ने Edible Oil Associations से बातचीत करते हुए कहा कि, 'वे इम्पोर्ट पर अपनी निर्भरता को कम करें और सरकार के साथ मिलकर घरेलू उत्पादन बढ़ाने के उपाय ढूंढें।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।