Alibaba
AlibabaRaj Express

योंगमिंग वू संभालेंगे अलीबाबा के नए CEO की भूमिका, चेयरमैन बने एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन जोसेफ त्साई

अलीबाबा के ई-कॉमर्स एग्जीक्यूटिव एडी योंगमिंग वू कंपनी के मुख्य कार्यकारी के रूप में डेनियल झांग की जगह लेंगे। झांग अब क्लाउड इंटेलिजेंस ग्रुप पर फोकस करेंगे।
Published on

राज एक्सप्रेस । अलीबाबा ग्रुप ने मंगलवार को सक्सेशन प्लान की घोषणा कर दी है। अलीबाबा के सक्सेशन प्लान के अनुसार ई-कॉमर्स एग्जीक्यूटिव एडी योंगमिंग वू कंपनी के मुख्य कार्यकारी के रूप में डेनियल झांग की जगह लेंगे। झांग अब क्लाउड इंटेलिजेंस ग्रुप पर फोकस करेंगे। झांग अलीबाबा समूह के सीईओ और चेयरमैन के साथ-साथ अलीबाबा की क्लाउड इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं। एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन जोसेफ त्साई चेयरमैन का पद संभालेंगे।

2015 में जैक मा को प्लेस कर सीईओ बने थे झांग

झांग साल 2015 में अलीबाबा के सीईओ बने थे। कंपनी के को-फाउंडर जैक मा को रिप्लेस कर 2019 में उन्होंने चेयरमैन का पद संभाला था। झांग ने कहा यह मेरे लिए बदलाव करने का सही समय है। मैं आने वाले महीनों में जो और एडी के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं, ताकि सीमलेस ट्रांजिशन को एन्श्योर किया जा सके। बदलाव 10 सितंबर से प्रभावी होंगे जोसेफ त्साई ने कहा एडी ने कंपनी के टेक्नोलॉजी-बेस्ड प्लेटफॉर्म को डेवलप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कंपनी में किए गए ये बदलाव 10 सितंबर से प्रभावी होंगे। दो साल की उथल-पुथल के बाद इस साल की शुरुआत में फर्म ने कहा था कि कंपनी को छह अलग-अलग यूनिट में रीस्ट्रक्चर करेगी। हर एक यूनिट का अलग बोर्ड और सीईओ होगा।

अलीबाबा के सह संस्थापकों में से एक हैं एडी योंगमिंग

एडी योंगमिंग वू अलीबाबा के सह संस्थापकों में से एक हैं। वू 1999 में स्थापना के दौरान कंपनी के टेक्नोलॉजी डायरेक्टर भी थे। उन्होंने दिसंबर 2005 से अलीपे के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में काम किया, नवंबर में अलीबाबा के मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म अलीमामा के बिजनेस डायरेक्टर बने और दिसंबर 2007 में इसके जनरल मैनेजर के रूप में पदोन्नति मिली। 2008 में Taobao के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और अक्टूबर 2011 में उन्होंने अलीबाबा ग्रुप के सर्च, एडवर्टाइजिंग और मोबाइल बिजनेस के हेड की जिम्मेदारी संभाली। वू ने अप्रैल 2015 से अक्टूबर 2021 तक अलीबाबा हेल्थ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के डायरेक्टर और अप्रैल 2015 से मार्च 2020 तक अलीबाबा हेल्थ के चेयरमैन के रूप में कार्य किया। सितंबर 2014 से सितंबर 2019 तक, वह अलीबाबा ग्रुप के बोर्ड चेयरमैन के विशेष सहायक थे।

17 दोस्तों के साथ जैक मा ने शुरू की थी अलीबाबा

21 फरवरी 1999 को जैक मा ने अपने 17 दोस्तों के साथ अलीबाबा की शुरुआत की थी। मा अपनी शिक्षक की नौकरी छोड़कर इस बिजनेस में आए थे। एक किताब ‘अलीबाबा: द हाउस दैट जैक मा बिल्ट’ में बताया गया है कि जब जैक ने 1999 में हांगझू के अपने अपार्टमेंट में अलीबाबा कंपनी का कामकाज शुरू किया था, तो लोग उन्हें शक की नजरों से देखते थे। किसी को यकीन नहीं था कि उन्होंने जो काम अपने हाथ में लिया है, वह उसे पूरा भी कर पाएंगे। समय बीता तो जैक मा ने साबित कर दिया कि उनकी योजना कोरी कल्पना नहीं बनी रहने वाली, उन्होंने जो कारोबारी ढ़ांचा खड़ा किया उसकी धमक पूरी दुनिया में सुनाई दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com