Nirmala Sitaraman
Nirmala SitaramanSocial Media

सीतारमण ने आईएमएफ प्रमुख गीता के साथ बैठक में वित्तीय संकट, भू-राजनीतिक दबाव, सुस्त ग्रोथ पर की चर्चा

निर्मला सीतारमण ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पहली डेप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ के साथ बैठक की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
Published on

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी एक हफ्ते की अमेरिकी यात्रा के दौरान मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पहली डेप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर भारत की विकास से जुड़ी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए अपना पक्ष रखा। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को सऊदी अरब के वित्तमंत्री मोहम्मद अलजदान के साथ बैठक की। और मैरीलैंड के ग्रीनबेल्ट में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर का दौरा भी किया।

डेट क्राइसिस का मुद्दा उठाया

निर्मला सीतारमण ने गीता गोपीनाथ के साथ बातचीत में बढ़ते डेट क्राइसिस के समाधान को लेकर भारत की प्रतिबद्धता की बात को दोहराई। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद किए ट्वीट में इसकी जानकारी दी। बातचीत के दौरान वित्तमंत्री ने डाउनसाइड रिस्क को लेकर आईएमएफ की चिंताओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की। उनकी बातचीत में वित्तीय क्षेत्र पर पड़ने वाले दबाव, बढ़ती ब्याज दरें, बढ़ते कर्ज, मुद्रास्फीति, भू-राजनीतिक स्थितियां और चीन में सुस्त ग्रोथ डाउनसाइड रिस्क जैसे विषय शामिल रहे। इस बातचीत के दौरान क्रिप्टो एसेट्स पर ग्लोबल पॉलिसी में तालमेल को लेकर फरवरी में बनी सहमति पर भी निर्मला सीतारमण और गीता गोपीनाथ के बीच बातचीत हुई।

बातचीत में क्रिप्टो एसेट्स का मुद्दा भी उठा

वित्तमंत्रालय ने एक अपने ट्वीट में बताया कि दोनों के बीच बातचीत में क्रिप्टो एसेट्स पर गाइडलांइस प्रिंसिपल्स और एक्शन प्लान पर व्यापक सहमति बनी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बातचीत के दौरान जी-20 की भारत की अध्यक्षता को लेकर आईएमएफ के सहयोग की सराहना की। गीता गोपीनाथ के साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे समय में जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्था की तस्वीर धुंधली दिखाई दे रही है, तब भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियादी स्थिति काफी कुछ बेहतर दिखाई दे रही है। भारत की जीडीपी ग्रोथ भी अच्छी है। मुद्रास्फीति काबू में आती दिख रही है। उधर, अमेरिकी इकोनॉमी में जून में मंदी में जाने की आशंका जताई जा रही है।

मोहम्मद अलजदान के साथ ग्लोबल महंगाई पर चर्चा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सऊदी अरब के अपने समकक्ष मोहम्मद अलजदान के साथ वर्ल्ड बैंक के इवॉल्यूशन के रोडमैप पर चर्चा की। जी20 की भारत की अध्यक्षता में मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंकों को मजबूत करने पर गठित विशेषज्ञ समूह पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा दोनों नेताओं ने वैश्विक महंगाई और हाल केदिनों में बनी नई भू-राजनीतिक स्थितियों में अपने हित सुरक्षित करने के लिए साझा योजना, बढ़ती महंगाई और इससे निपटने के उपायों और साझा सहयोग और अन्य द्विपक्षीय महत्व के विष्यों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों नेताओ के बीच हुई बैठक में बढ़ते वैश्विक ऋण संकट से निपटने और सामान्य रूपरेखा के कार्यान्वयन में सुधार की तत्काल जरूरत पर भी जोर दिया गया।

गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर का दौरा किया

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर का भी दौरा किया। इस दौरान उनके साथ अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी रहे। अमेरिका में भारत के राजदूत संधू ने इस दौरान खींची स्वीरों को ट्वीट कर लिखा, हबल और जेम्स वेब टेलीस्कोप के लिए जाने जाने वाले नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की महत्वपूर्ण और जानकारीपूर्ण यात्रा। इसरो और नासा के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में किया जाने वाला सहयोग भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को गहरा करने का एक प्रमुख स्तंभ है।

यह है निर्मला सीतारमण का शेड्यूल

12-13 अप्रैल को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सीतारमण जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की मीटिंग की सह-अध्यक्षता करेंगी। जी-20 देशों के वित्तमंत्री और सेंट्रल बैंक के गवर्नर ग्लोबल इकोनॉमी की वर्तमान स्थिति और सतत और समावेशी विकास के उपायों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को, 'क्रिप्टो एसेट के मैक्रो-फाइनेंशियल इम्प्लीकेशन' पर एक हाई लेवल सेमिनार होगा। इस सेमिनार में क्रिप्टो एसेट के मैक्रो-फाइनेंशियल इम्प्लीकेशन को रिव्यू किया जाएगा। क्रिप्टो एसेट के रेगुलेटरी लैंडस्केप पर भी चर्चा की जाएगी। 14 अप्रैल को ही निर्मला सीतारमण आईएमएफ की ओर से आयोजित डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर हाई लेवल सेमिनार में हिस्सा लेंगी। सेमिनार में इमरजिंग मार्केट में डिजिटलाइजेशन और इंक्लूसिव ग्रोथ को प्रमोट करने में डीपीआई के रोल को एक्सप्लोर किया जाएगा। 15 अप्रैल को वित्त मंत्री मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक को मजबूत करने पर जी 20 एक्सपर्ट ग्रुप से मुलाकात करेंगी। यह बैठक एमडीबीज को मजबूत करने और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने में उनकी पहल को बढ़ाने के तरीकों पर फोकस करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com