Cryptocurrency: NCB, CBIC ने ड्रग ट्रैफिकिंग में क्रिप्टोकरेंसी की लिप्तता उजागर की

चौधरी ने कहा कि, "मेटावर्स/वेब 3.0 (Metaverse/Web 3.0) से संबंधित प्रौद्योगिकियां अभी विकास के दौर में हैं।"
Cryptocurrency: NCB, CBIC ने ड्रग ट्रैफिकिंग में क्रिप्टोकरेंसी की लिप्तता उजागर की।
Cryptocurrency: NCB, CBIC ने ड्रग ट्रैफिकिंग में क्रिप्टोकरेंसी की लिप्तता उजागर की।Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स

  • 2.2 करोड़ रु. की पेमेंट का खुलासा

  • जांच प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी

  • Metaverse/Web 3.0 पर बोले मंत्री

राज एक्सप्रेस (rajexpress.co)। एनसीबी (NCB) और सीबीआईसी (CBIC) ने मादक पदार्थों की तस्करी के 11 मामलों में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के माध्यम से 2.2 करोड़ रुपये के भुगतान का खुलासा किया है। इस बारे में संसद को सोमवार को सूचित किया गया।

वित्त राज्य मंत्री का जवाब -

लोक सभा (Lok Sabha) में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने कहा कि,

“सरकार साइबर और फोरेंसिक प्रौद्योगिकियों (cyber and forensic technologies) पर फील्ड अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से साक्ष्य एकत्र करने जैसे कदम उठा रही है ताकि इस तरह के दुरुपयोग की जांच की जा सके।”

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau/) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs) ने क्रिप्टो-मुद्रा के माध्यम से लगभग 2.2 करोड़ रुपये की मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 11 मामलों का खुलासा किया है।
पंकज चौधरी, वित्त राज्य मंत्री

सरकार की तैयारी -

मंत्री ने नशीले पदार्थों की तस्करी (drug trafficking) में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के उपयोग की जांच के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों के साथ नियमित संपर्क, विदेशी दवा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली सहित उपकरणों की खरीद के लिए राज्यों की सहायता को भी सूचीबद्ध किया।

Metaverse/Web 3.0 -

एक अलग सवाल के जवाब में कि क्या सरकार मेटावर्स/वेब 3.0 (Metaverse/Web 3.0) पर किसी नियम की घोषणा करने की योजना बना रही है, के जवाब में चौधरी ने कहा कि,

"मेटावर्स/वेब 3.0 (Metaverse/Web 3.0) से संबंधित प्रौद्योगिकियां अभी विकास के दौर में हैं।"

उन्होंने कहा, "सरकार नई प्रौद्योगिकियों के उद्भव और उभरती प्रौद्योगिकियों के तेजी से प्रसार, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), ब्लॉकचैन (Blockchain), ड्रोन (Drone), ऑगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी (Augmented Reality/Virtual Reality), मेटावर्स (Metaverse), वेब 3.0 (Web 3.0) आदि के बारे में परिचित है।"

क्रिप्टो पर सरकार सख्त -

इसके पहले भी सरकार क्रिप्टोकरेंसी से जुड़़े लेनदेन के बारे में स्थिति स्पष्ट कर चुकी है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 28 मार्च को लोकसभा में 11 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी।

चौधरी ने बताया था कि, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों (Cryptocurrency Exchange) से ब्याज और जुर्माना शुल्क सहित 95.86 करोड़ रुपये वसूल किए गए हैं।

क्रिप्टो एक्सचेंजों के, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Goods and Services Tax/GST/जीएसटी) यानी माल और सेवा कर की चोरी में शामिल होने के बारे में MoS का कहना था कि, जीएसटी चोरी के कुछ मामलों का पता केंद्रीय जीएसटी संरचनाओं द्वारा लगाया गया।

हालांकि भारत में क्रिप्टोकरेंसी में व्यवहार के बारे में अनिश्चितता है। विशेषज्ञों के मुताबिक वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (वीडीए/VDAs) में व्यापार से होने वाली आय के लिए विभिन्न पहलुओं पर स्पष्टता का अभाव है।

क्रिप्टो लेनदेन का इतिहास बहुत संक्षिप्त होने के कारण सरकार विनियमों के लागू होने के बाद कार्यान्वयन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों को समझने की अभी प्रारंभिक स्थिति में कही जा सकती है।

Cryptocurrency से जुड़ी जानकारियों के बारे में अधिक पढ़ने शीर्षक स्पर्श/क्लिक करें –

Cryptocurrency: NCB, CBIC ने ड्रग ट्रैफिकिंग में क्रिप्टोकरेंसी की लिप्तता उजागर की।
Cryptocurrency:11 क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) पर कार्रवाई, टैक्स चोरी का आरोप
Cryptocurrency: NCB, CBIC ने ड्रग ट्रैफिकिंग में क्रिप्टोकरेंसी की लिप्तता उजागर की।
चीन, तुर्की से तेल-गैस निर्यात (Oil and Gas Export) पर बिटकॉइन (Bitcoin) लेगा रूस!
Cryptocurrency: NCB, CBIC ने ड्रग ट्रैफिकिंग में क्रिप्टोकरेंसी की लिप्तता उजागर की।
Cryptocurrency: रूस (Russia) के दिग्गजों के क्रिप्टो करेंसी बटुए पर Ukraine की नजर

डिस्क्लेमर – आर्टिकल मीडिया एवं एजेंसी रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गई हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com