ECB ने बड़ी कार्यवाही के तहत लगाया Goldman Sachs Europe पर जुर्माना, जान लें क्या है कैपिटल रेश्यो?

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने अमेरिका के बड़े बैंकों में शुमार गोल्डमैन सैश बैंक (Goldman Sachs Europe) पर भारी जुर्माना लगाया। हालांकि, ECB पर यह जुर्माना बैंक द्वारा की गई गलती के चलते लगाया गया है।
ECB ने लगाया Goldman Sachs Europe पर जुर्माना
ECB ने लगाया Goldman Sachs Europe पर जुर्मानाKavita Singh Rathore - RE
Published on
2 min read

राज एक्सप्रेस। किसी भी देश का केंद्रीय बैंक उस देश के सभी बैंकों की कमान अपने हाथ में रखता है। बैंकों या वितीय संस्था द्वारा की जाने वाली गलती पर वह एक्शन भी लेता है। वहीं, पिछले दिनों अमेरिका के कई बैंक बंद होने के चलते काफी चर्चा में रहे। इसी बीच अब खबर आई है कि, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने अमेरिका के बड़े बैंकों में शुमार गोल्डमैन सैश बैंक (Goldman Sachs Europe) पर भारी जुर्माना लगाया है। हालांकि, ECB पर यह जुर्माना उसके द्वारा की गई गलती के चलते लगाया गया है।

ECB की बड़ी कार्यवाही :

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने अमेरिका के बड़े बैंकों में शुमार गोल्डमैन सैश बैंक (Goldman Sachs Europe) पर 6.63 मिलियन यूरो यानि 7.2 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। ECB ने बैंक पर यह जुर्माना बैंक की यूरोपीय शाखा पर कैपिटल की जरूरतों को गलत तरीके से बताने के आरोप के चलते लगाया है। ECB पर यह जुर्माना ऐसे समय पर लगा है। जब पहले ही अमेरिका के तीन बैंक ब्याज दर बढ़ने के कारण बंद हुए हैं।

ECB का बयान :

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान जरी किया है। इस बयान में बताया गया है कि, 'जांच में हमने पाया है कि, गोल्डमैन सैश बैंक (यूरोप) ने साल 2019, साल 2020, साल 2021 के दौरान क्रेडिट रिस्क रिपोर्टिंग नियम को तोड़ा है। इतना ही नहीं बैंक की तरफ से लगातार आठ तिमाही क्रेडिट रिस्क के मुकाबले कम वैटेज वाली एसेट्स को रिपोर्ट किया जाता रहा था। इसलिए, यह कार्यवाही की गई है।' बयान में आगे यह भी जानकारी दी गई है कि, 'गोल्डमैन सैश ने कॉरपोरेट एक्सपोजर का गलत प्रारूप में वर्गीकरण किया था। इन कारणों की वजह से बैंक भविष्य में समय पर किसी गलत को नहीं पकड़ पाएगा।'

क्या है कैपिटल रेश्यो ?

जानकारी के लिए बता दें, कैपिटल रेश्यो (Capital Ratio) एक सूचकांक (Index) होता है। जो किसी भी बैंक का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है। जिससे बैंक की मजबूती और नुकसान उठाने की क्षमता का पता चलता है। यदि कोई बैंक कैपिटल रेश्यो गलत बताता है तो, यह एक अपराध की तरह ही मन जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com