राज एक्सप्रेस। देश में लॉकडाउन के चलते हजारों लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, यदि ऐसे में किसी का मोबाइल या लैपटॉप खराब हो जाए और उसे नया चाहिए हो तो, उसके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। लेकिन अब यदि वह व्यक्ति नया मोबाइल या लेपटॉप किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी से मंगवाना चाहता हो तो, उसे लॉकडाउन के बारे में सोच कर परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने इन समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए ही 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी करने की अनुमति दे दी है।
ई-कॉमर्स कंपनियों को मिली अनुमति :
दरअसल, पूरे देश में लॉकडाउन है, यानि सभी इलेक्ट्रिक दुकाने, मॉल्स, होटल, जिम आदि सभी कुछ बंद हैं। इतना ही नहीं सभी ऑनलाइन कंपनियां भी इस समय बंद चल रही हैं, लेकिन इसी बीच ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए सरकार ने अहम कदम उठाते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल के बाद अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन डिलीवरी करने की अनुमति प्रदान कर दी है, यानी अब आपको ई-कॉमर्स कंपनियों से सामान मंगाने में सोचना नहीं पड़ेगा। हालांकि इनमे कुछ एक जरूरी प्रोडक्टस ही शामिल हैं।
यह प्रोडक्ट हैं शामिल :
सरकार द्वारा जिन प्रोडक्ट की डिलीवरी करने की अनुमति प्रदान की गई है, उन प्रोडक्ट्स में मुख्य रूप से मोबाइल फोन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप और साफ-सफाई से जुड़े प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा बता दें जो भी ई-कॉमर्स कंपनी अपने डिलीवरी बॉय को डिलीवरी करने के लिए भेजेगी, उससे वाहनों को लॉकडाउन के दौरान सड़क पर चलाने के लिए अनुमति लेनी होगी।
गृह सचिव ने दिए निर्देश :
लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद गृह सचिव अजय भल्ला ने एक संशोधन निर्देश जारी किया, इसके बाद गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने यह स्पष्टीकरण जारी किया कि मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा 20 अप्रैल से उपलब्ध करा दिए जाएंगे और ग्राहक नहीं ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर मंगा सकेंगे।
डिलीवरी करने वाले वाहनों को लेनी होगी मंजूरी :
बुधवार को जारी हुए निर्देशों के अनुसार, ई-कॉमर्स और प्राइवेट प्रतिष्ठानों को बंद करने के दूसरे चरण में काम करने के लिए अनुमति दे दी गई है। मंत्रालय में हुई बातचीत में ई-कॉमर्स कंपनियों को डिलीवरी करने वाले वाहनों के को सड़कों पर चलाने के लिए अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने के बाद ही ई-कॉमर्स कंपनी अपने प्रोडक्ट की डिलीवरी डोर टू डोर कर सकेंगी।
बताते चलें, इससे पहले तक मंत्रालय द्वारा जारी नियमों के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनियां मात्र औषधि, खाने पीने के सामान और मेडिकल से जुड़े प्रोडक्ट की ही डिलीवरी कर सकती थीं। परंतु इस अनुमति के बाद कंपनियां कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की भी डिलीवरी कर सकेंगी। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाना पड़े तो, इसके लिए राज्य में ई-पास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, अधिक जानकारी के लिए - क्लिक करें
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।