दो वजहों से शेयर बाजार में कई दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 161 अंक टूटा, निफ्टी 18,090 के आसपास बंद
राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज टूट गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 161.41 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 61,193.30 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 57.80 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,089.85 के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल अमेरिकी रिजर्व बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के फैसले और देश में गो फर्स्ट एयर के वित्तीय संकट से घिर जाने की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी रहा। सेंसेक्स, निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी के अधिकांश शेयर आज गिरावट में बंद हुए।
दो वजहों से हावी हो गया निराशा का सेंटीमेंट
फेडरल रिजर्व के फैसले के पहले ब्याज दरें बढ़ने की आशंकाओं और बजट एयरलाइन गो फर्स्ट के डूबने की खबर से शेयर बाजार पर आज भारी दबाव दिखा। इस असमंजस में भारतीय विमानन कंपनी गो फर्स्ट के डूबने की खबरों ने ङभा शेयर बाजार में निराशा सेंटीमेंट पैदा कर दिया। आज के कारोबार में आईटी, तेल-गैस, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जबकि एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी दिखाई दी। गो फर्स्ट के डूबने से आज के कारोबार में बैंकों के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया। बजट एयरलाइन गो फर्स्ट पर बैंक आफ बड़ौदा जेसे कई बैंकों का 6000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है। यह खबर आने के बाद बैंकों के शेयरों में गिरावट आ गई।
आईटी, तेल-गैस, मेटल शेयरों में बिकवाली
बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा है। 6 दिन की तेजी के बाद आज सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए है। दरअसल फेड के फैसले से पहले बाजार पर आज दबाव दिखा। आज के कारोबार में आईटी, तेल-गैस, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी का दौर देखने में आया। आज दोपहर के दौरान निफ्टी पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18100,18200 और 18300 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18100,18000 और 17900 के स्तरों पर सक्रिय दिखाई दिये। बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43200, 43300 और 43500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43200, 43100 और 43000 के स्तर पर नजर आये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।