Air India
Air IndiaRaj Express

जी-20 की वजह से एयर इंडिया ने यात्रा की तिथि बदलने पर यात्रियों को एप्लीकेशन फीस में दी छूट

जी-20 देशों का समिट 9 और 10 सितंबर को होगा। 20 समिट को देखते हुए एयर इंडिया की ओर से ग्राहकों को यात्रा की तारीख बदलने पर एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।
Published on

हाईलाइट्स

  • जी-20 देशों का समिट 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा

  • इसी वजह से एयर इंडिया ने अपने ग्राहकों को यात्रा की तारीख बदलने पर फीस में छूट दी

राज एक्सप्रेस । जी-20 देशों का समिट 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 20 समिट को देखते हुए एयर इंडिया की ओर से ग्राहकों को यात्रा की तारीख बदलने पर एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है। एयरलाइन द्वारा ग्राहकों को यह सुविधा दिल्ली सरकार के जी20 को लेकर निकाले गए नोटिफिकेशन के बाद दी है। एयर इंडिया की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट में बताया कि 7 से लेकर 11 सितंबर तक यातायात पर प्रतिबंध होने के कारण दिल्ली आने-जाने के लिए कन्फर्म टिकट रखने वाले यात्रियों को एक बार अपनी यात्रा की तिथि में बदलाव करने की छूट दी जाएगी।

यात्रियों को भरना होगा किराए में आया अंतर

कंपनी ने स्पष्ट किया कि यात्रा की तिथि में बदलाव करते समय विमान के किराए में कोई अंतर आता है तो इसका भार यात्रियों को उठाना होगा। जी20 समिट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में यातायात प्रतिबंध के बारे में बताया गया है। भारत की ओर से नई दिल्ली में जी20 समिट का आयोजन 9 से लेकर 10 सितंबर के बीच किया जा रहा है।

जी20 बैठक के कारण नई दिल्ली में दुनिया के सभी बड़े वर्ल्ड लीडर्स आएंगे। इसकी बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगी। बता दें, भारत को पिछले साल एक दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता मिली थी। तब से लेकर देश के 60 शहरों में जी20 की 200 बैठकें आयोजित की गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com