राज एक्सप्रेस। देश में एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मामलों में तेजी देखी गई थी। जिसके चलते हुए नुकसान से ऑटोमोबाइल कंपनियां पहले से ही आई आर्थिक मंदी से निकलने की कोशिश में लगी हुई हैं, हालांकि, ऑटो सेक्टर पिछले साल की तुलना में काफी हद तक मंदी से उभर चुका है। इसी राह में अब कंपनियां अपने नए-नए वाहन लांच कर रही है। ऐसे में यदि आप हेवी बाइक लवर्स हैं तो, आपके लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि, इटली की प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनी Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार बाइक लांच कर दी है। कंपनी ने इन बाइक्स को 2021 'मल्टीस्ट्राडा V4' (Multistrada V4) के नाम से लांच किया है।
Ducati ने भारत में लांच की Multistrada V4 :
दरअसल, पिछले कुछ ही समय में कई हेवी बाइक निर्माता कंपनियों ने अपने वाहन लांच किए है। इन्हीं की राह चलकर Ducati इंडिया ने भी अपनी बहुप्रतीक्षित 2021 Multistrada V4 एडवेंचर बाइक को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया था। यदि आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें कि, कंपनी ने बेस वेरिएंट Multistrada V4 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत भारत में 18.99 लाख रुपये रखी है। जबकि, इसका हायर-स्पेक वेरिएंट थोड़ा और महंगा है। V4S की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 23.10 लाख रुपये तय की है।
Multistrada V4 का इंजन :
कंपनी के बाइक में V4 Granturismo (वी4 ग्रांटुरिस्मो) इंजन दिया है, जो 1,158 cc यूनिट का है और 10,500 rpm पर 170 hp (125 kW) का अधिकतम पावर और 8,750 rpm पर 2.7 kgm (125 Nm, 92 lb ft) का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें, कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल अपने ही अन्य न्यू-जेनरेशन मॉडल्स में भी किया है।
Ducati Multistrada V4 की खासियत :
Ducati द्वारा लांच की गई Multistrada V4 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, ये दुनिया की पहली ऐसी बाइक है, जिसमें फ्रंट और रियर रडार सिस्टम दिया गया है।
इसमें राइडर को जोड़े रखने के लिए कंपनी का नेक्स्ट-जेनरेशन Ducati कनेक्ट मिररिंग सिस्टम दिया गया है। जिससे यह बाइक तकनीकी रूप से सबसे एडवांस्ड बाइक में शामिल करती है।
बाइक पर इसके कुछ अहम सुरक्षा उपकरणों में राइडिंग मोड, पावर मोड, ABS कॉर्नरिंग, डेटाइम रनिंग लाइट, डुकाटी ब्रेक लाइट, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, और बहुत कुछ शामिल हैं।
कंपनी ने Multistrada V4 को क्षमता और टेक्नोलॉजी दोनों के मामले में बिल्कुल नई मोटरसाइकिल को तौर पर पेश किया है।
कंपनी के भारतीय लाइनअप में नई फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल के तौर पर रखा जाएगा।
Multistrada V4 रेड कलर में मिलेगी। जबकि, Multistrada V4 S डुकाटी रेड और एविएटर ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगी।
इस बाइक का वजन 215 किलोग्राम (474 पौंड) है और इसमें 60,000 किमी (36,000 मील) का वाल्व क्लीयरेंस चेक टाइमिंग है।
दोनों बाइक्स के लिए ब्रेकिंग हार्डवेयर एक जैसे हैं, दोनों में ही ब्रेम्बो स्टाइलमा एम50 कैलिपर्स के साथ ट्विन 330 mm फ्रंट डिस्क और ब्रेम्बो कैलिपर के साथ सिंगल 265 mm रियर डिस्क।
Multistrada V4 की बुकिंग :
इस बाइक को खरीदने के इच्छुक लोग डीलरशिप में एक लाख रुपये की टोकन मनी का भुगतान करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहक बाइक की बुकिंग के लिए कंपनी के दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बंगलूरू, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई के डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं।
Ducati की घोषणा :
Ducati ने घोषणा की है कि, 'Multistrada V4 S भी स्पोक व्हील्स के साथ उपलब्ध होगी, और इस साल के आखिर तक भारत में आएगी।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।