हाइलाइट्स –
भारी पड़ने वाला है जायका
UTB ने किया हैकिंग का दावा
ऑर्डर, क्रेडिट कार्ड डेटा में लगाई सेंध
राज एक्सप्रेस। इजरायल-आधारित साइबर सिक्योरिटी फर्म, अंडर द ब्रीच (UTB) के अनुसार डॉमिनोज के सर्वर में डेटा उल्लंघन से जुड़े एक मामले में मशहूर पिज्जा ब्रांड ने कथित तौर पर अपने भारतीय उपयोगकर्ताओं की संवेदनशील जानकारी उजागर कर दी है!
UTB का दावा -
यूटीबी ने कहा कि डेटाबेस में 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं के क्रेडिट कार्ड विवरण, नाम, फोन नंबर, ईमेल पते जैसी संवेदनशील जानकारियों का विवरण है। यूटीबी का दावा है कि यह मामला 18 करोड़ से अधिक ऑर्डर्स से संबंधित है। साथ ही यह संवेदनशील जानकारियां डार्क वेब पर बिकने के लिए भी उपलब्ध बताई गई हैं।
पैरेंट कंपनी का कहना -
डॉमिनोज की पैरेंट कंपनी जुबिलैंट फूड-वर्क्स (Jubilant Food-Works) ने उल्लंघन से इनकार तो नहीं किया है, लेकिन वित्तीय अनियमितता संबंधी दावों का खंडन जरूर कंपनी की तरफ से किया गया है।
सूचना सुरक्षा का मामला -
डॉमिनोज की पैरेंट कंपनी का कहना है कि वित्तीय डेटा चोरी नहीं हुआ है। सनद रहे हाल ही में जुबिलैंट फूड-वर्क्स (डॉमिनोज की मूल कंपनी) में सूचना सुरक्षा की घटना से जुड़ा एक मामला सुर्खियों का केंद्र बना था।
मामले में कंपनी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति की वित्तीय जानकारी से संबंधित कोई भी डेटा नहीं निकाला गया था और इस घटना का कोई परिचालन या व्यावसायिक प्रभाव नहीं हुआ है।
"एक नीति के रूप में हम अपने ग्राहकों के वित्तीय विवरण या क्रेडिट कार्ड को संग्रहीत नहीं करते हैं, इस प्रकार ऐसी किसी भी जानकारी से समझौता नहीं किया गया है।”-
कंपनी का कथन, (मीडिया से चर्चा में)
यह भी कहा -
कंपनी ने आश्वस्त किया है कि एक टीम मामले की गहन जांच कर रही है। साथ ही घटना के संदर्भ में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
थ्रेट एक्टर (Threat actor) हैकर ने डॉमिनोज इंडिया के डेटा को हैक कर 13TB क्षमता की सूचनाएं चोरी करने का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरी किये गए डेटा में 18 करोड़ (180,000,000) ऑर्डर्स का विवरण शामिल हैं। इन ऑर्डर्स में नाम, पता, भुगतान का विवरण शामिल है।
सीटीओ का ट्वीट -
यूटीबी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर अलोन गल (Alon Gal) ने शनिवार को ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि चोरी किेए गए डेटा का कनेक्शन 10 लाख (1,000,000) क्रेडिट कार्ड से भी है।
उन्होंने दावा किया है कि हैकर्स ने डेटासेट के लिए 4 करोड़ रुपये से अधिक का चार्ज लगाया है। दावा है कि, हैकर थ्रेट एक्टर इस डेटाबेस के लिए 550,000 डॉलर की उम्मीद कर रहा है।
अधिक पढ़ने के लिए शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –
कोरोना से जोमाटो-स्विगी परेशान, विश्वास बहाली पहला लक्ष्य
डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।