DMRC ने ग्रीन लाइन पर की पहले हाल्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन की शुरुआत

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मंगलवार को दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए पंजाबी बाग में दिल्ली मेट्रो का हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन की शुरुआत कर दी है।
DMRC ने ग्रीन लाइन पर की पहले हाल्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन की शुरुआत
DMRC ने ग्रीन लाइन पर की पहले हाल्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन की शुरुआतSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। पिछले साल यह खबर सामने आई थी कि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्लीवासियों को पिंक लाइन कॉरिडोर पर चलने वाली इस पहली ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत करके बड़ी खुशखबरी दी थी। वहीं, अब DMRC ने दिल्ली में ग्रीन लाइन या कहे बहादुरगढ़-इंद्रलोक-कीर्ति नगर के रूट पर नई मेट्रो लाइन प्लेटफ्रॉम की शुरुआत की है।

DMRC ने दिल्लीवासियों को दिया बड़ा तोहफा :

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मंगलवार को दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए पंजाबी बाग में दिल्ली मेट्रो का हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन की शुरुआत कर दी है। अब यह स्टेशन यात्रियों के आने जाने के लिए खुल चुका है। यह हाल्ट स्टेशन पिंक लाइन के पंजाबी बाग पश्चिम मेट्रो स्टेशन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा। सरल शब्दो में समझे तो इस मेट्रो स्टेशन से ग्रीन लाइन की मेट्रो में सफर करने वाले यात्री पंजाबी बाग पश्चिम हाट स्टेशन पर मेट्रो बदलकर पिंक लाइन की मेट्रो ले सकते हैं। वहीं, इससे बहादुरगढ़ व मुंडका के यात्रियों को सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर मार्केट, एम्स, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचना आसान हो जाएगा।

दोनों स्टेशनों के बीच दूसरी :

बताते चलें, इससे पहले ग्रीन लाइन के पंजाबी बाग व पिंक लाइन के पंजाबी बाग पश्चिम मेट्रो स्टेशन के बीच इंटरचेंज के लिए कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन अब इस लाइन के शुरू होने से दोनों स्टेशन के बीच की दूरी खत्म सी हो गई है। जबकि, यह दोनों स्टेशन एक-दूसरे से थोड़ी दूरी पर स्थित हैं। इस दूरी के चलते बहादुरगढ़ व मुंडका की तरफ से आजादपुर, मजलिस पार्क, सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, निजामुद्दीन इत्यादि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। जो कि, अब नहीं करना पड़ेगा।

जांच के बाद हुआ स्टेशन का शुभारंभ :

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने पंजाबी बाग चौराहे के पास ग्रीन लाइन पर हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन तैयार किया है। हालांकि, इस स्टेशन से सिर्फ मेट्रो बदलने की सुविधा होगी, लेकिन स्टेशन से यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हाल ही में इस मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन के सुरक्षा मानकों की जांच की थी। इस जांच के बाद ही इस स्टेशन का शुभारंभ किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com