ANGC के बजट डिकोडिंग सेंशन में परिचर्चा
ANGC के बजट डिकोडिंग सेंशन में परिचर्चाSocial Media

ANGC के बजट डिकोडिंग सेंशन में परिचर्चा, ग्रीन ईकानॉमी पर भी फोकस

ANGC GROUP INDIA PVT LTD की ओर से एमपी नगर भोपाल के कोर्टयार्ड मैरियट होटल में यूनियन बजट 2023-24 का डिकोडिंग सेंशन आयोजित किया गया। इस सेंशन में इंडस्ट्रीज से जुड़े कई दिग्गजों ने शिरकत की।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, बुधवार को साल 2023-24 का वार्षिक बजट पेश किया। ANGC GROUP INDIA PVT LTD की ओर से एमपी नगर भोपाल के कोर्टयार्ड मैरियट होटल में यूनियन बजट 2023-24 का डिकोडिंग सेंशन आयोजित किया गया। इस सेंशन में इंडस्ट्रीज से जुड़े कई दिग्गजों ने शिरकत की।

ANGC के MD ने बताया :

ANGC के MD निखिल गुप्ता ने कहा कि, 'बजट इंडस्ट्री के लिए काफी लाभकारी एवं दूरगामी है। इंडस्ट्री को फन्डिंग, एक्स्पोर्ट एवं नेट नूट्रैलिटी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए इनसेन्टिव का प्रावधान किया गया है। केंद्र की तरफ से राज्यों को लाभकारी योजनाओं के लिए इन्टरेस्ट फ्री लोन का प्रावधान किया गया है। स्किल सेल अनिमिया को 2047 तक खत्म करना एक बहुत सराहनीय कदम है। 2 करोड़ से ज्यादा लोग इससे पीड़ित है। 40 वर्ष तक के सभी ट्राइबल क्षेत्र के लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य एक सराहनीय कदम है। ग्रीन ईकानमी में भारत का 2070 तक के नेट न्यूट्रालिटी प्राप्त करने के संकल्प के लिए बजट में बड़ा ऐलकैशन किया गया है । ऐसी इंडस्ट्री जो कार्बन नूट्रैलिटी की तरफ काम करेंगी उनको ग्रीन क्रेडिट दिया जाएगा।'

इंडस्ट्रीज से एग्रीकल्चर को लिंक करने से बढ़ेगी किसानों की आय :

ANGC के MD निखिल गुप्ता ने कहा कि बजट में ग्रोथ पर फोकस किया गया है। हेल्थ के लिए एम्स को बढ़ावा दिया गया है, नर्सिंग पर बात की गई है। एग्रीकल्चर पर सबसे ज्यादा बात की गई। एग्रीकल्चर में मार्केट लिंक किए जा रहे हैं, इंडस्ट्रीज से एग्रीकल्चर को जोड़ा जाएगा, जो इंडस्ट्री और किसान के बीच एक सिस्टम जनरेट करेगा। बजट में यह प्रावधान ही किसान की आय बढ़ाने के लिए किया गया है और मेरा मानना है कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी।

इंटरप्रिन्योर बढ़ेंगे तो इकोनॉमी ग्रोथ करेगी :

निखिल गुप्ता ने बताया कि एग्रीकल्चर स्टार्टअप के लिए बजट में अलग से प्रावधान किया गया है। सरकार इंटरप्रिन्योरशिप को बढ़ावा देने का काम कर रही है। यदि देश में इंटरप्रिन्योर बढ़ेंगे तो इकोनॉमी ग्रोथ करेगी, इसका बजट में फोकस किया गया है, इससे रोजगार भी जनरेट होंगे। टूरिज्म क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य के सहयोग से पीपीपी मोड में प्रोजेक्ट चालू करने से राज्य में इस क्षेत्र में हजारों नए रोजगार पैदा होंगे जिससे लोगो को रोजगार भी मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com