राज एक्सप्रेस। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार के कार्यकाल की अवधि 6 अक्टूबर को पूरी होने के बाद मंगलवार को भारत सरकार द्वारा SBI के नए चेयरमैन के रूप में 'दिनेश कुमार खारा' को चुना गया हैं। अब वह इस पद के कार्यभार को तीन साल तक संभालेंगे।
SBI के नए चेयरमैन :
दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में पिछले 3 सालों से चेयरमैन का पद संभाल रहे रजनीश कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए नए चेयरमैन 'दिनेश कुमार खारा' नियुक्त किए गए। 'दिनेश कुमार खारा' ने आज यानि 7 अक्टूबर से अपना पदभार संभल लिया है। आज से लेकर अगले 3 साल तक वह इस पद पर नियुक्त रहेंगे। गौरतलब है कि, SBI में चेयरमैन का पद बेहद खास होता है। उसके बाद चार मैनेजिंग डायरेक्टर्स (MD) होते हैं।
कुछ ऐसे हुई 'दिनेश कुमार खारा' की SBI में शुरुआत :
बताते चलें, 'दिनेश कुमार खारा' साल 1984 में SBI में एक प्रॉबेशनरी ऑफिसर (PO) के तौर पर जुड़े थे। इसके बाद साल 2016 के अगस्त माह में SBI से मैनेजिंग डायरेक्टर के लिए नियुक्ति किए गए। यह पद उन्होंने 3 साल के लिए संभाला। क्योंकि, इस पद का कार्यकाल भी 3 साल ही होता है। हालांकि, इसके बाद उनके काम को देखते हुए साल 2019 में उन्हें 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया था। SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर बनने से पहले उन्होंने SBI म्यूचुअल फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SBI-MF) में MD और CEO का भी पद संभाला है।
SBI के चेयरमैन :
बताते चलें, कल तक SBI में चेयरमैन का पद रजनीश कुमार संभला रहे थे और कल ही यानि 6 अक्टूबर 2020 को उनके कार्यकाल की समय अवधि समाप्त हो जाने के कारण अब 'दिनेश कुमार खारा' को यह पद मिला है। बताते चलें, जब साल 2017 में SBI में चेयरमैन पद के लिए रजनीश कुमार की नियुक्त के समय चुने जाने वालों के नामों की लिस्ट में दिनेश कुमार खारा का नाम भी मौजूद था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।