आसमान छू रहीं डीजल-पेट्रोल की कीमतें, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू कर कीजिए बंपर कमाई
हाईलाइट्स
आसमान छू रहीं डीजल-पेट्रोल की कीमतें, इलेक्ट्रिक व्हीकल राहत बनकर सामने आए हैं
कीमत ज्यादा नहीं, लिहाजा इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है
ऐसे में आप ईवी चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं
राज एक्सप्रेस। महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है। महंगाई के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। सीएनजी के दामों में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) राहत बनकर बाजार में आए हैं। ईवी लेने के लिए लोगों में धूम मच गई है। इनकी कीमत ज्यादा नहीं है। लिहाजा इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। शहरों में ई रिक्शा की भी भरमार हो गई है। ऐसे में आप इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस आजकल काफी फल फूल रहा है।
ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के लिए क्या-क्या जरूरी
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का व्यापार शुरु करने के लिए आपके पास रोड के किनारे 50 से 100 वर्ग गज का एक खाली प्लॉट होना जरूरी है। यह खाली जगह आपके नाम हो तो अच्छा है। इसे आप 10 साल के लिए लीज पर भी ले सकते हैं।इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरु करने के लिए कई तरह की अनुमतियां जरूरी होती हैं। आपको वन विभाग, अग्निशमन विभाग और नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी लेनी होगी। इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशन पर साफ पीने का पानी, शौचालय, रेस्ट रूम, फायर एक्सटिंगविशर और हवा की सुविधा होनी चाहिए। करीब 40 लाख रुपये खर्च कर आप एक ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू कर सकते हैं। खर्च ईवी चार्जिंग स्टेशन के आकार पर निर्भर करता है। अगर जमीन आपकी खुद की है, तो खर्च काफी कम जो सकता है। कम क्षमता का चार्जिंग स्टेशन लगाएं तो 15 लाख रुपये तक खर्च आएगा। इसमें जमीन से लेकर चार्जिंग प्वाइंट के इंस्टॉलेशन तक का खर्च शामिल है।
चार्जिंग स्टेशन से कितनी होगी कमाई?
अब यह समझना जरूरी है कि इससे आपको कितनी कमाई हो सकती है। मोटे तौर पर समझ लीजिए कि अगर आप 3000 किलोवॉट का चार्जिंग स्टेशन लगाते हैं तो आपको प्रति किलोवॉट 2.5 रुपये की कमाई होगी। इस हिसाब से एक दिन में 7500 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। इस तरहर महीने भर में 2.25 लाख रुपये तक आपकी प्रतिमाह कमाई हो जाएगी। इस तरह सभी खर्च निकालने के बाद आप आसानी से इस स्टेशन से 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि चार्जिंग स्टेशन की क्षमता बढ़ाने पर यह कमाई 10 लाख रुपये महीने तक पहुंच सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।