बिजनेस भाई के किरदार में नजर आएंगे धोनी

रोजमर्रा के कारोबारी और उद्यमियों को सशक्त बनाने वाली कंपनी गोडैडी इंक ने शुक्रवार को एक नया एकीकृत मार्केटिंग अभियान शुरू किया है।
बिजनेस भाई के किरदार में नजर आएंगे धोनी
बिजनेस भाई के किरदार में नजर आएंगे धोनीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। रोजमर्रा के कारोबारी और उद्यमियों को सशक्त बनाने वाली कंपनी गोडैडी इंक ने शुक्रवार को एक नया एकीकृत मार्केटिंग अभियान शुरू किया है जो देश में छोटे स्थानीय कारोबारियों व्यवसायों को अपने कारोबार के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। सरकार के 'वोकल फॉर लोकल ' मिशन के साथ, गो डैडी का उद्देश्य भारत में स्थानीय कारोबार को आसानी से और किफायती कीमत पर अपनी वेबसाइट बनाने में मदद करना है।

अपने इस अभियान के लिए गो डैडी भारत में अपने वर्तमान ब्रांड एंबेसडर और दुनिया के सबसे विख्यात क्रिकेटरों में से एक, एमएस धोनी के साथ काम करेगा। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी इस अभियान में बिज़नेस भाई के किरदार में नजर आएंगे, जो एक कारोबार गुरु होंगे। वह छोटे स्थानीय कारोबारियों का मार्गदर्शन करेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे ताकि ग्राहकों की एक बड़ी संख्या तक पहुंचने के लिए छोटे कारोबारी ऑनलाइन में अपनी पहचान स्थापित कराए।

स्थानीय भाषाओं को समर्थन देने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह अभियान कुल सात भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसमें हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलुगु आदि भाषाएं शामिल होग। स्थानीय भाषाओं का यह अभियान देश के कई भौगोलिक क्षेत्रों में भारतीय छोटे कारोबार के मालिकों और उद्यमियों में संदेश फैलाने में मदद करेगा।

इस अभियान के माध्यम से गो डैडी के साथ जुडऩे पर एमएस धोनी ने कहा, एक आकांक्षी और एक घरेलू उद्यमी के रूप में मैं यह अच्छे से समझता हूँ कि व्यवसाय के लिए आज ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। इस कठिन समय के दौरान डिजिटल अस्तित्व नहीं होने के कारण कई स्थानीय छोटे कारोबारियों ने जीवित रहने और आगे बढ़ने के लिए बहोत ज्यादा संघर्ष किया है। व्यापार की इस चुनौतीपूर्ण पिच पर एक मैच जीतने वाले प्रदर्शन के लिए सही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और समाधान की आवश्यकता है,मुझे बेहद खुशी है कि मंप गो डैडी के साथ फिर से जुड़ा हूं। देश भर के स्थानीय कारोबारी और उद्यमियों को उनकी ऑनलाइन उपस्थिति के लिए प्रेरित करने और उन्हें उनके कारोबार को डिजिटल रूप से विकसित करने में मदद कर पा रहा हूं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com