राज एक्सप्रेस। सरकार की अनुमति से लॉकडाउन के दौरान से ही कुछ हवाई यात्राओं का परिचालन शुरू किया गया था। वहीं, अब Air Asia India (एयर एशिया इंडिया) के द्वारा नियमों का उलंघन करने से जुड़ा एक मामला सामने आया है। इस मामले में भारतीय विमानन नियामक (DGCA) द्वारा एयर एशिया इंडिया की जांच की जा रही है। बताते चलें, जिस पायलट ने शिकायत की है। वह एक मशहूर यूट्यूब चैनल भी चलाता है।
क्या है मामला :
दरअसल, एयर एशिया इंडिया एक पायलट द्वारा कथित तौर पर कम कीमत वाले प्लेन के द्वारा सेफ्टी से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस बात की शिकायत मिलते ही DGCA की टीम एयर एशिया की जांच करने में जुट गई है। इस मामले में एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया है कि, "हम पूरी मजबूती से सुरक्षा प्रथम के अपने सिद्धांतों पर कायम हैं। हमारे हर संचालन में अतिथि की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम इस मामले में DGCA के साथ सहयोग कर रहे हैं।'
कंपनी ने पायलेट को किया निलंबित :
बताते चलें, एयर एशिया ने फिलहाल अपने शिकायत करने वाले पायलट जो कि, एक मशहूर यूट्यूबर भी हैं। उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया है। इस मामले में सोमवार को DGCA के एक अधिकारी ने जानकारी दी। साथ ही रविवार को गौरव तनेजा ने भी अपने ट्वीटर हेंडल पर @AwakenIndia और #SabkeLiye को टैग करते हुए ट्वीट कर बताया कि,
"आज मुझे विमान और उसके यात्रियों के सुरक्षित संचालन के लिए खड़े होने के लिए @AirAsiaIndian से आधिकारिक तौर पर निलंबित कर दिया गया है।"
गौरव तनेजा
पोस्ट किया यूट्यूब पर वीडियो :
सोमवार को गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'पायलट की नौकरी से मेरे निलंबित होने के पीछे के कारण' शीर्षक के नाम से एक वीडियो पोस्ट किया। वहीं, दूसरी तरफ DGCA इस मामले पर पायलट द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। DGCA का कहना है कि, जांच पूरी हो जाने के बाद जो तथ्य निकल कर आएंगे उनके आधार पर ही सही कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।