राज एक्सप्रेस। वर्तमान में भारत को छोड़ कर दुनियाभर के कई देश अब भी कोरोना के खौफ में जी रहे हैं क्योंकि, कुछ देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है और इस नए 'ओमिक्रॉन' (Omicron) नाम के वैरिएंट के मामलों में भी तेजी से बढ़त दर्ज होती नजर आरही है। हालांकि, वर्तमान में राहत की बात यह है कि, अभी इसके प्रकोप से भारत बचा हुआ है। इनसब के चलते पिछले दिनों डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा किया ऐलान अब वापस लेते हुए इंटरनेशनल फ्लाइट्स फिरसे रद्द करने का फैसला किया है।
DGCA का बड़ा ऐलान :
दरअसल, भारत में अब भी कोरोना के मामलें सामने आरहे हैं। हालांकि, पहले कि तुलना में काफी कमी दर्ज की गई है। इन सब को देखते हुए पिछले दिनों भारत के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध हटाते हुए 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया था, लेकिन अन्य कई देशों में बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए DGCA ने इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स पर फिर से प्रतिबंध लगाने कि घोषणा कर दी है। यानी कि, अब 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ान नहीं भरेंगी।
DGCA का कहना :
बताते चलें, अब भारत सरकार भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट होती नजर आरही हैं। इसके चलते कई राज्यों की सरकारों ने भी अपने अपने स्तर पर कुछ नए नियम लागू कर दिए हैं, कई रोक लगा दी हैं। इसी कड़ी में सरकार ने देश में 15 दिसंबर से इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स को शुरू करने के फैसले को टाल दिया है। इस मामले में DGCA ने कहा है कि, 'इस बारे में मंथन जारी है। जल्द फैसला लिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं 15 दिसंबर से शुरू करने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इससे पहले गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय संग परामर्श किया था। आगे की तारीख पर कोरोना के हालात के मुताबिक फैसला लिया जाएगा।'
लॉकडाउन से हुआ DGCA को काफी नुकसान :
पिछले साल से लेकर अब तक देश में जितनी बार भी लॉकडाउन लागू किया गया है। इस पूरी अवधि के दौरान डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इतना ही नहीं इस नुकसान से DGCA अब तक उबर नहीं पाया है। बता दें, देश में कोरोना का आंकड़ा घट-बढ़ के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मामले सामने आ ही रहे है और देश में नए वैरिएंट की एंट्री को रोकने के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला तो ले लिया है, लेकिन इससे DGCA और आगे और नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।