दिल्ली की यह कंपनी खरीदेगी अनिल अंबानी का टेलिकॉम बिजनेस

अनिल अंबानी का टेलिकॉम बिजनेस काफी समय से नुकसान से होते हुए अब बिकने के कगार पर पहुंच गया है। वहीं, अब इस टेलिकॉम बिजनेस को खरीदने के लिए सामने आई कंपनी का नाम भी सामने आ गया है।
Delhi-based company will buy Anil Ambani telecom business
Delhi-based company will buy Anil Ambani telecom businessSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। काफी समय से नुकसान उठा रहे रिलयांस कंपनी के मालिक अनिल अंबानी अब अपने टेलिकॉम बिजनस 'रिलायंस कम्युनिकेशंस' को बेचने का मन बना रहे हैं। दरअसल, अनिल अंबानी की टेलिकॉम कंपनी काफी समय से नुकसान उठा रही थी और बीते दिनों अपनी दिवालिया प्रोसेस से होते हुए अब बिकने के कगार पर पहुंच गई है। वहीं, अब इस टेलिकॉम बिजनेस को खरीदने के लिए सामने आई कंपनी का नाम भी सामने आ गया है। बता दें यह कंपनी दिल्ली में स्थित है।

NCLT की सुनबाई :

खबरों के अनुसार, रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के बिकने के प्रोसेस के बीच दिल्ली की एक कंपनी UVARCL ने RCom के इंडस्ट्री और मीडिया बिजनस को खरीदने की इच्छा जाहिर की है। बताते चलें, NCLT द्वारा बुधवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहायक कंपनियों से जुड़ी योजना पर सुनवाई की जाएगी। बताते चलें, RCom के लेंडरों द्वारा UV एसेट रिजॉल्यूशन (UVARCL) और जियो की समाधान योजनाओं को मंजूरी दी है। इन दोनों ही कंपनियों को आरकॉम की एसेट्स को खरीदने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

UVARCL कंपनी की अहम् भूमिका :

खबरों की मानें तो, अनिल अंबानी के टेलिकॉम बिजनस के लिए देश में टेलिकॉम एसेट्स के लिए लगाई जाने वाली बोली में दिल्ली की इस UVARCL कंपनी ने अहम् भूमिका निभाई है। UVARCL कंपनी द्वारा आमिल अंबानी की RCom और उससे जुड़ी कंपनी रिलायंस टेलिकॉम को खरीदने के लिए 16000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। खबरों के अनुसार, इन कंपनियों के पास स्पेक्ट्रम और डेटा सेंटर है।

UVARCL कंपनी :

जानकारी के लिए बता दें, UVARCL दिल्ली की एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) है। इस कंपनी की खासियत यह है कि, यह दिवालिया हो चुकी टेलिकॉम कंपनियों को खरीद लेती है। UVARCL कंपनी की स्थापना 2007 में हुई थी और यह बुक बिल्डिंग के हिसाब से देश की 10 टॉप ARC में शामिल है।

रिलायंस इन्फ्राटेल खरीद सकती है Jio :

खबरों के अनुसार, अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्राटेल उनके ही भाई मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के हिस्से में आ सकती है। Jio कंपनी रिलायंस इन्फ्राटेल को 20-23 हजार करोड़ रुपये में खरीद सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com