Petrol and Disel
Petrol and DiselRaj Express

कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत में देखने में आई गिरावट, देश में नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में प्रति बैरल गिरावट आई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 84.00 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है

  • डब्लूटीआई क्रूड करीब आधा प्रतिशत की कमजोर के साथ 80.35 डॉलर प्रति बैरल है

  • पिछले एक महीने से कच्चा तेल 85 डॉलर के आसपास बना हुआ है

राज एक्सप्रेस । कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में प्रति बैरल गिरावट आई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये के भाव पर बिक रहा है। कच्चे तेल की कीमत घटकर 84.00 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी की जाती है। आप इसे एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं।

कच्चे तेल में कमजोरी

कच्चे तेल की कीमत में बुधवार को कमजोरी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 84.00 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है और डब्लूटीआई क्रूड करीब आधा प्रतिशत की कमजोर के साथ 80.35 डॉलर प्रति बैरल पर है। पिछले एक महीने से कच्चा तेल 85 डॉलर के आसपास बना हुआ है।

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के भाव

कच्चे तेल की कीमत में बदलाव का भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले एक साल से कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम आप एसएमएस के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट की मुताबिक, 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस कर सकते हैं। इसके अलावा इंडियन ऑयल वन ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

चार मेट्रोज में यह हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये-डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है।

  • कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

  • चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.74 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

  • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर

  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com