हाइलाइट्स :
डाबर का प्रॉफिट 16% बढ़कर 349.53 करोड़ हुआ।
आय 5.1% बढ़कर हुई 2814.64 करोड़।
कंपनी 1 रूपए के बदले 2.75 रूपए का लाभांश देगी।
नई दिल्ली। फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी Dabur India Limited ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2023-2024 (FY24) की चौथी तिमाही (Q4) की रिपोर्ट जारी करी। इसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 349.53 करोड़ रूपए बताया गया है। FY23 के Q4 में डाबर का नेट प्रॉफिट 300.83 करोड़ था, जो इस वर्ष 16.2 प्रतिशत बढ़ गया है। इसी के साथ डाबर की आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5.1% बढ़कर 2,814.64 करोड़ रूपए हो गई है। पिछले वर्ष यही आय 2,677.8 करोड़ रूपए थी।
1 के बदले 2.75 का डिविडेंड मिलेगा
कंपनी को हुए इस प्रोफिट का लाभ डाबर के निवेशकों को भी मिलेगा। डाबर के कंपनी बोर्ड ने FY 2023-24 के लिए 1 रूपए के शेयर पर 2.75 रूपए का लाभांश (Dividend) देने का फैसला लिया है।
Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortization (EBITDA) भी चौथी तिमाही में 14% बढ़कर 467 करोड़ रूपए हो गई है। EBITDA के मार्जिन सालाना आधार पर 130 बेसिस पॉइंट्स से बढ़कर 16.6% हो गई है। 2 मई को दोपहर बाद 3:30 बजे तक डाबर के शेयर BSE में 528.60 रूपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
ब्रांड के पीछे किया भारी निवेश - मोहित मल्होत्रा
Dabur India के CEO मोहित मल्होत्रा ने बताया कि हम मांग बढ़ाने और विकास की गति बनाए रखने के लिए अपने ब्रांड के पीछे भारी निवेश कर रहे हैं, जिसमें 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे हमारी सेल स्थिर रही है और कई रुकावट के बाद भी चौथी तिमाही में विकास बेहतर हुआ है।
जानते है डाबर के बारे में
डाबर लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल कंस्यूमर गुड्स कंपनी है, जिसकी स्थापना एस. के. बर्मन ने की थी। इसका मुख्यालय गाजियाबाद में है। यह आयुर्वेदिक चिकित्सा और प्राकृतिक कंस्यूमर प्रोडक्ट बनाती है। डाबर भारत में सबसे बड़ी फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों में से एक है। डाबर के प्रोडक्ट्स - च्यवनप्राश, लाल तेल, वाटिका शैम्पू , रेड पेस्ट, पुदीन हरा, अमला हेयर आयल, रियल जूस और अन्य है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।