दूसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स D-Mart का मुनाफा बढ़ा

रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स स्टोर डीमार्ट (D-Mart) ने आज शनिवार को दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार कंपनी को मुनाफा हुआ है।
दूसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स D-Mart का मुनाफा बढ़ा
दूसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स D-Mart का मुनाफा बढ़ाSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम सा मच गया था। कई देशों में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल जारी है। हालांकि, आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ा था, लेकिन अब देश की लगभग सभी कंपनियां आर्थिक मंदी की चपेट से बाहर आकर एक बार फिर पटरी पर आ चुकी है। इन कंपनियों के दोबारा पटरी पर आने का अंदाजा उनके द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से लगाया जाता है। वहीं, अब रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स स्टोर डीमार्ट (D-Mart) ने आज शनिवार को दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार कंपनी को मुनाफा हुआ है।

D-Mart का मुनाफा :

दरअसल, रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स D-Mart द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दूसरी तिमाही में D-Mart के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 113.2% तक की बढ़त दर्ज की गई है। जबकि कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 448.90 करोड़ रुपये था, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 210.20 करोड़ रुपये था। इस बात की जानकारी कंपनी के मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आंकड़ों द्वारा लगी है। बता दें, एवेन्यू सुपरमार्ट्स (D-Mart) ने BSE को एक नियामकीय फाइलिंग भेजा था। जिसमे कंपनी ने ताजा आंकड़ों की जानकारी दी है।

दूसरी तिमाही में D-Mart का स्टैंडअलोन रेवेन्यू :

जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में D-Mart की स्टैंडअलोन रेवेन्यू 46.6% तक बढ़ी। जिसके बाद ये बढ़कर 7,649.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि, पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 5,218.15 करोड़ रुपये था। पहली और दूसरी तिमाही के आंकड़ों को एक साथ देखे तो, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की कुल आमदनी 12,681 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में 9,051 करोड़ रुपये थी। पहली छमाही में कंपनी की अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिशिएशन एंड एमॉर्टाइजेशन (EBITDA) भी बढ़कर 891 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 434 करोड़ रुपये थी।

D-Mart का EBITDA :

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में एवेन्यु सुपरमार्ट्स D-Mart का EBITDA मार्जिन 7.0% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी छमाही में 4.8% था। इस दौरान कंपनी के खर्च में भी बढ़त दर्ज की गई है। दूसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कुल खर्च 7,085.58 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4991.55 करोड़ रुपये थी।

CEO और प्रबंध निदेशक का कहना :

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के CEO और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कंपनी के प्रदर्शन पर कहा, “इस तिमाही के दौरान कोरोना संबंधित लॉकडाउन प्रतिबंधों में काफी ढील दी गई। डीमार्ट स्टोर्स की आमदनी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 46.6% बढ़ा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com