Reliance Retail को टक्कर देने D-Mart के मालिक ने तैयार की योजना

अब रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स स्टोर डीमार्ट (D-Mart) ने मुकेश अंबानी की Reliance Retail कंपनी को टक्कर देने के लिए नई योजना तैयार की है।
Reliance Retail को टक्कर देने D-Mart के मालिक ने तैयार की योजना
Reliance Retail को टक्कर देने D-Mart के मालिक ने तैयार की योजनाSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
2 min read

D-Mart Plan : कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में कोहराम सा मच गया था। कई देशों में अब तक आर्थिक मंदी का माहौल जारी है। हालांकि, आर्थिक मंदी का सामना भारत को भी करना पड़ा था, लेकिन अब देश की लगभग सभी कंपनियां आर्थिक मंदी की चपेट से बाहर आकर एक बार फिर पटरी पर आ चुकी है। इन कंपनियों के दोबारा पटरी पर आने का अंदाजा उनके द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से लगाया जाता है। वहीं, अब रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स स्टोर डीमार्ट (D-Mart) के मालिक राधाकिशन दमानी ने मुकेश अंबानी की Reliance Retail कंपनी को टक्कर देने के लिए नई योजना तैयार की है।

राधाकिशन दमानी ने तैयार की योजना :

दरअसल, रिटेल स्टोर चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स स्टोर डीमार्ट (D-Mart) के मालिक राधाकिशन दमानी ने मुकेश अंबानी को सीधी टक्कर देने के लिए नई योजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत 1200 नए स्टोर्स खोलने वाली है .इसके लिए कंपनी ने योजना तैयार कर ली है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो, दमानी का इरादा देशभर में डी मार्ट के स्टोर्स की संख्या 5 गुना बढ़ाने का है। उन्होंने अपनी इस योजना पर काम करना भी शुरू कर दिया है। बता दें, वर्तमान समय में कंपनी के देशभर में कुल 284 स्टोर्स हैं .इनकी संख्या बढ़ाकर 1500 करने की योजना तैयार कर ली गई है। इस हिसाब से देखें तो, कंपनी 1216 नए स्टोर्स और खोलने वाली है।

CEO ने दी थी जानकारी :

बताते चलें, कंपनी की इस योजना कि जानकारी D-Mart सुपरमार्ट्स लिमिटेड के CEO नेविल नोरोन्हा ने दी है। उन्होंने नए खुलने वाले स्टोर्स की जानकारी दी है, लेकिन इसके लिए टाइमलाइन और कितना इन्वेस्टमेंट किया जाएगा इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। मुंबई स्थित ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल द्वारा इसी महीने जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, 'एवेन्यू सुपरमार्ट्स मार्च 2024 तक 135 D-Mart स्टोर्स ऐड कर सकती है। D-Mart के नए स्टोर्स खुलने पर रिलायंस रिटेल के बिजनेस पर भी फर्क पड़ सकता है। क्योंकि, Reliance Retail के अभी 12,711 स्टोर्स हैं।'

D-Mart की शुरुआत :

D-Mart सुपरमार्ट्स लिमिटेड के CEO नेविल नोरोन्हा ने बताया है कि, "मार्केट के बड़े प्लेयर्स एक-दूसरे की चिंता किए बिना खुशी-खुशी अपना काम कर सकते हैं। इस बारे में अगले 20 साल तक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस सेक्टर में ग्रोथ अच्छी दिख रही है।" गौरतलब है कि, D-Mart की शुरुआत साल 2002 में मुंबई के पवई इलाके में हुई थी। यह D-Mart का पहला स्टोर था और इस साल मार्च से अब तक D-Mart के 50 नए स्टोर्स (सबसे ज्यादा) खोले जा चुके हैं। इसी के साथ भारत में D-Mart के कुल 284 स्टोर्स है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com