Petrol-Disel Rates Today
Petrol-Disel Rates Today Raj Express

कच्चे तेल की कीमतों में तीन फीसदी की तेजी, देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

देश की सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने आज शनिवार को सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। इजराइल-हमास युद्ध का असर तेल पर पड़ने लगा है।
Published on

हाईलाइट्स

  • मध्यपूर्व संकट लगातार गहराता जा रहा है। इरान के साथ कई देश इजराइल-हमास युद्ध में अब सीधे कूदने की तैयारी कर रहे हैं।

  • डब्ल्यूटीआई क्रूड आयल में 2.80 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके दाम अब 85.54 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गए हैं।

  • ब्रेंट क्रूड आयल की कीमत में 2.90 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इसके बाद, इसकी कीमत 90.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।

राज एक्सप्रेस। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने शनिवार 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। इजराइल-हमास युद्ध लगातार गहराता जा रहा है। इरान के साथ कई देश इस युद्ध में अब सीधे कूदने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में, कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड आयल की कीमत में करीब 2.80 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके दाम अब 85.54 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गए हैं। जबकि, ब्रेंट क्रूड आयल की कीमत में 2.90 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

इसके बाद, इसकी कीमत 90.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। इस तेजी के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश में मई 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बदला गया था। तब से ही कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। जानिए ये हैं आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट।

चार मेट्रोज में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट ?

  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

अन्य शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

  • नोएडा में पेट्रोल 98.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 89.59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com