Crude Oil Price : इस साल की शुरुआत से ही कोरोना से रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते देश में काफी आर्थिक मंदी का माहौल है। ऐसे में यह साल पेट्रोल-डीजल की कीमत के मामले में पहले ही काफी महंगा साबित हो रहा है। हालांकि, बीते महीनों के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ी हैं। वहीं, पिछले कुछ दिन कीमतें स्थिर रहने के बाद लगातार तीन दिन डीजल की कीमतों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन पेट्रोल की कीमत स्थिर रही। वहीं, अब देश में पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमत में गिरावट दर्ज की जा सकती है। क्योंकि, आज क्रूड ऑइल (कच्चे तेल) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
क्रूड ऑइल की कीमतें गिरीं :
दरअसल, शुक्रवार तक लगातार तीन दिन डीजल की कीमतें घाटी है। इसके बाद जब आज शनिवार को क्रूड ऑइल (कच्चे तेल) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी दर्ज होने की उम्मीद नजर आरही है। हालांकि, आज पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमतों में कोई गिरावट नहीं आई है, लेकिन ऐसा मन जा रहा है कि, क्रूड ऑइल की कीमतों में गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर जरूर देखने को मिलेगा। इस मामले में जानकारों का कहना है कि, 'जैसे-जैसे क्रूड ऑइल सस्ता हो रहा है, वैसे-वैसे तेल की कीमतें कम होनी चाहिए, लेकिन तेल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) अब भी कीमतें घटने की जगह बाजार में आरहे उतार-चढ़ाव पर नजर बनाए हुई हैं।
वैश्विक स्तर पर भी क्रूड ऑइल :
बताते चलें, बीते दिन डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि पेट्रोल की कीमतें 18 जुलाई से लगातार स्थिर ही हैं। वहीं, क्रूड ऑइल की कीमतों में आज ही गिरावट दर्ज की गई है। यदि वैश्विक स्तर पर बात करें तो, वैश्विक स्तर पर भी क्रूड ऑइल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर ब्रेंट कच्चे तेल का अक्टूबर अनुबंध 66.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। बता दें, चालू वित्त वर्ष में ईंधन (Fuel) की कीमतों में 41 दिनों तक कीमतें बढ़ने के बाद ऑटो ईंधन के लिए लंबी कीमत की रुकावट देखी गई। इसी बीच महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें कुछ इस प्रकार रही-
बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें :
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें - 101.84 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल की कीमतें - 107.83 रुपये रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें - 102.49 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें - 102.08 रुपये प्रति लीटर
बड़े शहरों में डीजल की कीमतें :
दिल्ली में डीजल की कीमतें - 89.27 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में डीजल की कीमतें - 96.84 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में डीजल की कीमतें - 93.84 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में डीजल की कीमतें - 92.32 रुपये प्रति लीटर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।