अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरी क्रूड ऑइल की कीमत फिर भी स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल की कीमत
Crude Oil Price in International Market : बीते सालों में देश में कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि, उस समय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन पिछले साल तेल की कीमतों में काफी बढ़त दर्ज हुई थी। जो दुनियाभर में लगभग दो साल बाद अपने उच्च स्तर पर जा पहुंची थी। वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच भी कच्चे तेल (क्रूड ऑइल) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। इसके बाद बीच में कुछ समय तक कीमतें स्थिर रहने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर इसमें गिरावट दर्ज हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत :
दरअसल, क्रूड में दर्ज हुई गिरावट से महंगाई पर ब्रेक लगने की कुछ उम्मीद नज़र आ रही थी। क्योंकि, भारतीय बाजारों में कच्चे तेल में गिरावट दर्ज होना महंगाई को कम करने में मददगार साबित हो सकता था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई गिरावट दर्ज नहीं हुई है। बता दें, क्रूड ऑयल की कीमत में 1.71 डॉलर या फिर 2.00% की गिरावट दर्ज हुई है। यह कीमतें गिरकर 83.63 डॉलर पर आ पहुंची है। जबकि, शनिवार को पेट्रोल- डीजल की कीमतें तब भी स्थिर बनी रही।
पेट्रोल-डीजल की कीमत :
बताते चलें, बीते कुछ समय में जब भी क्रूड ऑइल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। इनका असर एक बार भी भारत पर नहीं देखने को मिला है। जबकि, ज्यादातर क्रूड ऑइल की कीमत में गिरावट से पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी गिरावट दर्ज होती है। यदि भारत के महानगरों शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत बात करें, तो
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर में पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.89 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।