कोवाक्सिन की दोनों डोज ले चुके लोगों को मिली ब्रिटेन में प्रवेश की मंजूरी

ब्रिटेन ने भारत के उन सभी लोगों को बड़ी राहत दी है। जो कोरोना की कोवाक्सिन वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। इस राहत के तहत ऐसे यात्रियों को अब ब्रिटेन में प्रवेश करने के लिए मंजूरी मिल गई है।
कोवाक्सिन की दोनों डोज ले चुके लोगों को मिली ब्रिटेन में प्रवेश की मंजूरी
कोवाक्सिन की दोनों डोज ले चुके लोगों को मिली ब्रिटेन में प्रवेश की मंजूरीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पिछले काफी समय से ब्रिटेन ने भारत को आने-जाने वाली सभी फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा रखा था। जिसे कई बार बढ़ाया गया था, लेकिन अब ब्रिटेन ने भारत के उन सभी लोगों को बड़ी राहत दी है। जो कोरोना की कोवाक्सिन वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। इस राहत के तहत ऐसे यात्रियों को अब ब्रिटेन में प्रवेश करने के लिए मंजूरी मिल गई है।

ब्रिटेन ने दी बड़ी राहत :

दरअसल, ब्रिटेन के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एतियातन तौर पर ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को काफी समय तक निलंबित कर दिया था, लेकिन अब ब्रिटेन ने भारत के ऐसे लोगों को जिन्होंने भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन की दोनों डोज ले ली है उन्हें आज से ब्रिटेन में प्रवेश की मंजूरी दे दी है। आपके मन में यह ख्याल जरूर आया होगा कि, सिर्फ कोवाक्सिन वैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों को ही अनुमति क्यों दी गई है तो आपको बता दें, ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रिटेन भारत की कोवाक्सिन को अपनी स्वीकृत टीकों की लिस्ट में शामिल हो चुका है।

नहीं होना पड़ेगा क्वारंटीन :

बताते चलें, भारत बायोटेक-निर्मित कोवाक्सिन वैक्सीन लगवाने वाले किसी भी यात्री को आज यानी 22 नवंबर से ब्रिटेन में क्वारंटीन होने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जानकारी के बता दें, कोवाक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी भी मिल चुकी है। इसी के आधार पर ब्रिटेन ने भी कोवाक्सिन को अपनी स्वीकृत टीकों की लिस्ट में शामिल किया है। बता दें ब्रिटेन द्वारा दी गई इस मंजूरी से उन हजारों भारतीयों को राहत मिलेगी, जो ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब है कि, कोवाक्सिन कोरोना मरीजों पर 77.8% कारगर साबित हुई है। इसके अलावा यह वायरस के नए डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ भी 65.2% तक कारगर है। कोवाक्सिन की निर्माता कंपनी भारत बॉयोटेक कंपनी ने इसी साल जून में कहा था कि, 'कंपनी ने तीसरे चरण के परीक्षणों से कोवाक्सिन के प्रभाव का अंतिम विश्लेषण किया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com