क्रिप्टोकरेंसी फर्म एफटीएक्स के फाउंडर हैं सैम बैंकमैन-फ्राइड
32 वर्षीय बैंकमैन-फ्राइड ने फर्जीवाड़ा करके निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पे
इस मामले में बैंकमैन के तीन पूर्व सहयोगी और निकट मित्र भी दोषी पाए गए
राज एक्सप्रेस । क्रिप्टोकरेंसी फर्म एफटीएक्स के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड को क्रिप्टो फर्जीवाड़े के लिए 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है। सैम बैंकमैन-फ्राइड पर निवेशकों का पैसा हड़पने और उन्हें गुमराह करने का आरोप है। गौरतलब है कि एफटीएक्स एक समय दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज हुआ करता था। बैंकमैन-फ़्राइड ने इस मामले पर कहा कि उन्होंने "सेल्फिश डिसीजन" लिए जो उन्हें "हर दिन" परेशान करते हैं।
32 वर्षीय बैंकमैन-फ्राइड ने एफटीएक्स के वर्कर्स के योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत से एक सुंदर दुनिया निर्मित की और मैने उसे बेकार कर दिया। यह बात मुझे हर दिन परेशान करती है। इस क्रिप्टो एक्सचेंज का मूल्य एक समय 32 अरब डॉलर हो गया था। उन्होंने जज लुईस कपलान से कहा यह सब होते देखना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। ग्राहक इस स्तर का दर्द डिजर्व नहीं करते।
बैंकमैन-फ़्राइड के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा, हम दुखी हैं और अपने बेटे के लिए लड़ना जारी रखेंगे। उनके पिता औक मां जोसेफ बैंकमैन और बारबरा फ्राइड दोनों उस समय अदालत में मोजूद थे, जिस समय सजा सुनाई गई । वे दोनों जो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में लॉ के प्रोफेसर हैं। मैनहट्टन अमेरिकी अटॉर्नी डेमियन विलियम्स ने सजा सुनाए जाने के बाद कहा सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड ने इतिहास में सबसे बडी वित्तीय धोखाधड़ियों में से एक को अंजाम दिया। वह अपने निवेशकों के 8 अरब डॉलर से अधिक की चोरी के अपराधी हैं।
विलियम्स ने कहा उन्होंने अपने ग्राहकों की उम्मीदों की घोर उपेक्षा की, कानून और शासन के प्रति भी उन्होंने अनादर दिखाया, ताकि वह गलत तरीके से अपने ग्राहकों के पैसे का इस्तेमाल मनमाने तरीके से कर सकें। उन्होंने उन्होंने उम्मीद जताईु कि यह सजा बैंकमैन-फ्राइड को फिर से धोखाधड़ी करने से तो रोकेगी ही, साथ ही अन्य लोगों के लिए भी एक सबक छोड़ेगी कि उन्हें ऐसे अपराधों से दूर रहना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बैंकमैन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने निवेशकों और कर्जदाताओं से झूठ बोलकर एफटीएक्स से अरबों डॉलर जुटाए और इसे अपनी बदहाल कंपनी को संभालने में लगाया। नवंबर में एक जूरी ने बैंकमैन-फ्राइड को ग्राहकों के पैसे को अपने हेज फंड, अल्मेडा रिसर्च और क्रिप्टो और वेंचर इनवेस्टमेंट के हड़पने के लिए दोषी ठहराया। जांच में यह भी पाया गया कि उन्होंने एफटीएक्स के निवेशकों से झूठ बोला था।
बैंकमैन-फ़्राइड और उनके वकीलों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गलतियां कीं लेकिन कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी को धोखा देने का नहीं था। लेकिन गवाहों ने जूरी को बताया कि बैंकमैन-फ्राइड जानते थे कि वह जो कर रहे हैं, वह अवैध है। नवंबर 2022 में एफटीएक्स केवल 10 दिनों में ही पूरी तरह बर्बाद हो गया। बीते साल एफटीएक्स दिवालिया हुई तो उसके अलमेडा पर 8 अरब डॉलर बकाया थे। इस मामले में बैंकमैन के तीन पूर्व सहयोगी और निकट मित्र भी दोषी पाए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।