Ashwini Vaishnav
Ashwini VaishnavRaj Express

बेंगलुरु में बना पहला 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, पीएम मोदी बोले- इस पर हर भारतीय को होगा गर्व

अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बेंगलुरु में देश के पहले 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस भवन का उद्घाटन किया। इसे लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है।
Published on

राज एक्सप्रेस । केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बेंगलुरु में देश के पहले 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस भवन का उद्घाटन किया। यह भवन लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 3डी कंक्रीट प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से लगभग 1000 स्क्वायर फीट में बनाई है। पोस्ट ऑफिस का डिजाइन आईआईटी मद्रास ने अप्रूव किया है। इस कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को पूरा करने में केवल 45 दिन का समय लगा है। उल्लेखनीय है कि अगर इसे कन्वेंशनल मेथड से बनाया जाता, तो इसमें 6 से 8 महीने का समय लग जाता।

कई वजहों से हुआ उद्घाटन में विलंब

यह 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग 3 मई को ही पूरी हो गई थी, लेकिन इसके ड्रेनेज और वाटर नेटवर्क को बनाने में लगभग दो महीने लग गए। फिर इसके इनॉगरेशन के लिए एक और महीना इंतजार करना पड़ा क्योंकि मंत्री अश्विनी वैष्णव व्यस्त थे। नई 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग बनने के बाद अब हलासुरू बाजार में मौजूदा पोस्ट ऑफिस को बंद किया जाएगा। फिर स्टाफ और सामान को नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

वैष्णव ने शेयर किया 3D-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का वीडियो

अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग का एक वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा आत्मनिर्भर भारत की भावना। भारत का पहला 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस। कैम्ब्रिज लेआउट, बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस की कुछ फोटोज एक्स पर शेयर कर लिखा कैंब्रिज लेआउट, बेंगलुरु में भारत का पहला 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस देखकर हर भारतीय को गर्व होगा। यह हमारे देश के इनोवेशन और प्रोग्रेस का एक प्रमाण है। यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है। उन लोगों को बधाई, जिन्होंने इस पोस्ट ऑफिस को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

उभरती टेक्नोलॉजी है 3डी कंक्रीट प्रिंटिंग

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा बेंगलुरु शहर हमेशा भारत की एक नई तस्वीर पेश करता है। आज आपने इस 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग की जो नई तस्वीर देखी, वही आज भारत की भावना है। इसी भावना के साथ आज हमारा देश प्रगति कर रहा है। इस साल अप्रैल में लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन ने एक प्रेस रिलीज में बताया था कि 3डी कंक्रीट प्रिंटिंग एक उभरती हुई टेक्नोलॉजी है, जिसमें कंस्ट्रक्शन प्रोसेस को तेज करके और बिल्ड क्वालिटी को बढ़ाकर कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस को ट्रांसफॉर्म करने की क्षमता है।

इस तरह काम करती है 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

रोबोटिक प्रिंटर का प्रयोग करते हुए 3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी 3 डी-मॉडल ड्राइंग इनपुट के जरिए कंक्रीट लेयर-बाय-लेयर जमा करती है। इस प्रोसेस में कंक्रीट प्रॉपर्टीज के डेलिकेट बैलेंस यानी नाजुक संतुलन की आवश्यकता होती है। इस टेक्नोलॉजी में फ्लोएबिलिटी, लोड-बेयरिंग कैपेसिटी के लिए क्विक हार्डनिंग, इंटर-लेयर बॉन्डिंग के लिए ग्रीन कंक्रीट स्टेटस और सक्सेसफुल प्रिंटिंग सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त ताकत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com