दिल्ली, भारत। कोरोना वायरस के चलते बंद हुई दिल्ली मेट्रो का संचालन एक बार फिर से शुरू हो चुका है। इसी के साथ अब दिल्ली-NCR के रहवासियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। इस खुशखबरी के तहत अब दिल्ली में जल्द ही सुपर फास्ट मेट्रो ट्रेन चलती नजर आएगी। कयोकि, उसके लिए कॉरिडार बनने का कार्य तेजी से जारी है। जी हां, अब दिल्ली वासियों का सुपर फास्ट मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर के लिए काफी समय का इंतजार अब खत्म हो चला है।
सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन के लिए तैयार होगा कॉरिडोर :
दरअसल, Delhi-NCR के रहवासियों को बड़ी ख़ुशी मिलने वाली है। क्योंकि, अब जल्द ही दिल्ली में सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी और यहां के लोग उसमे सफर कर सकेंगे। इस सुपर फास्ट मेट्रो ट्रेन के लिए अलग से एक स्पेशल मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। इस कॉरिडोर का रूट NCR वासियों के लिए तय किया जा चुका है। बता दें, सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन का यह कॉरिडोर जेवर एयरपोर्ट (Jewar International Airport) और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे (IGI airport) को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा।
नए कॉरिडोर से जुड़ी कुछ खास बातें :
इस कॉरिडोर में 120 किमी की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बेसिक रिपोर्ट तैयार कर यमुना अथॉरिटी को सौंप दी है।
अब मेट्रो के लिए स्पेशल कॉरिडोर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट और DPR तैयार करने की जिम्मेदारी भी DMRC को दी गई है।
सुपर फॉस्ट मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए दो से तीन विकल्प पर काम किया जा रहा है।
जेवर एयरपोर्ट से आईजीआई को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले स्पेशल मेट्रो कॉरिडोर की लम्बाई करीब 74 किमी है।
74 KM लंबे कॉरिडोर पर सिर्फ 7 स्टॉपेज होंगे
इस कॉरिडोर का रूट कई फेज में होगा।
जेवर एयरपोर्ट से लेकर नॉलेज पार्क (ग्रेटर नोएडा) तक, नॉलेज पार्क से नोएडा और नोएडा से यमुना बैंक स्टेशन तक एलिवेटेड ट्रैक बनेगा।
यमुना बैंक से नई दिल्ली (शिवाजी पार्क) तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर तैयार किया जाएगा।
यमुना अथॉरिटी की योजना :
बताते चलें, यमुना अथॉरिटी की योजना 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सुपर फॉस्ट मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही मेट्रो ट्रेन भी जेवर तक पहुंच जाएगी। इसके लिए अथॉरिटी ने दो फेज बनाए हैं।
पहला फेज - पहले फेज में IGI, दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर नॉलेज पार्क (ग्रेटर नोएडा) के 38 किमी लम्बे रूट तक नया मेट्रो रेल कॉरिडोर तैयार किया जाए। इसके लिए पूरी लाइन नए तरीके से बिछाई जाएगी।
दूसरा फेज - दूसरा फेज 35.6 किमी का है। इस फेज में नॉलेज पार्क से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो ट्रेन चलाने का प्लान है। नॉलेज पार्क से जेवर तक मेट्रो का रूट एलिवेटेड होगा। यह गौतम बुद्ध नगर का सबसे लम्बा रूट होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट की लम्बाई 29.7 किमी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।