Future Retail से हिस्सेदारी के लिए सामने आए कंपनियों के नाम, लिस्ट में अंबानी-अडानी भी शुमार
Future Group : बीते सालों के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कंपनी और किशोर बियानी की खुदरा कारोबार की दिग्गज कंपनी फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की डील काफी समय तक चर्चा में रही है। हालांकि, तब डील नहीं हो सकी और अब Future Group की कंपनी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कंपनी को खरीदने के लिए एशिया के पहले और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति यानी गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी की कंपनियों के अलावा अन्य 13 कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।
Future Retail की हिस्सेदारी के लिए सामने आए कंपनियों के नाम :
दरअसल, काफी समय से कर्ज का सामना कर रही फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (Future Retail Limited) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस कंपनी के लिए बोली लगाई गई थी। इस कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए Adani Airport Holdings, Joint Venture Moon Retail Private Limited और Reliance Retail Ventures के साथ ही 13 अन्य कंपनियों के भी नाम सामने आए हैं। इन सभी कंपनियों ने फ्यूचर रिटेल के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) सबमिट किए हैं।EOI जमा करने वाली कंपनियों में शालीमार कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नलवा स्टील एंड पावर, यूनाइटेड बायोटेक, डब्ल्यूएचस्मिथ ट्रैवल, कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स के नाम भी शामिल हैं।
लोन न चुका पाने के कारण हुई दिवालिया घोषित :
बताते चलें, Future Retail Limited इन दिनों अपनी दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। इस प्रक्रिया के तहत अगस्त में कुल 33 लेंडर्स ने 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के लोन क्लेम किए थे। लीड लेंडर्स में बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नामा भी सामने आया था। फ्यूचर ग्रुप की फ्लैगशिप रिटेल यूनिट फ्यूचर रिटेल के लिए EOI जमा करने की समय सीमा कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही खत्म कर दी थी। बता दें ये कंपनी देश की लोन नहीं चुका पाने के कारण दिवालिया घोषित कर दी गई। बैंकों ने कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।