छठे दौर की नीलामी में इन कंपनियों को मिले सबसे ज्यादा कोयला ब्लॉक
छठे दौर की नीलामी में इन कंपनियों को मिले सबसे ज्यादा कोयला ब्लॉकSocial Media

छठे दौर की नीलामी में इन कंपनियों को मिले सबसे ज्यादा कोयला ब्लॉक

कोयला मंत्रालय ने 29 मार्च को छठे दौर की नीलामी के तहत दी गई 29 कोयला खानों के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। वहीं, अब उन कंपनियों के नाम सामने आगये हैं। यह हैं उन कंपनियों के नाम...
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत में कोयले को काला हीरा कहा जाता है। यह बहुत ही जरूरी पदार्थ है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी बड़ी फैक्ट्रियों में होता है। वहीं, हाल ही में इसकी कीमत में बढ़त के असार नज़र आरहे थे। वहीँ, अब खबर है कि, कोयला ब्लॉकों की नीलामी के छठे दौर में इस्पात, बिजली और सीमेंट कंपनियों ने सबसे अधिक खानें हासिल की हैं। कोयला मंत्रालय ने 29 मार्च को छठे दौर की नीलामी के तहत दी गई 29 कोयला खानों के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

कोयला मंत्रालय ने किये हस्ताक्षर :

दरअसल, इन दिनों छठे दौर की नीलामी जारी है। जिसके तहत 29 कोयला खानों के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए गए थे। इन खानों के परिचालन में आने से एक लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद की जा रही है। इस मामले में एक आधिकारिक द्वारा जानकारी दी गई है। इस जानकारी के अनुसार, JSW स्टील ने छत्तीसगढ़ में बनई और भालुमुंडा खान, झारखंड में परबतपुर सेंट्रल और सीतानाला खान की है। वहीं, एक बड़ी खबर यह भी सामने आई है कि, सीमेंट कंपनियों ने अलग अलग जगह खदान हासिल की हैं।

किसने कहां कितनी खान हासिल कीं

  • JSW सीमेंट ने मध्य प्रदेश में मारवाटोला - छह खदान हासिल की हैं।

  • जिंदल पावर ने छत्तीसगढ़ में स्थित गारे पाल्मा सेक्टर-एक, गारे पाल्मा चार/2 और गारे पाल्मा चार/3 कोयला खदानें हासिल की हैं।

  • रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने ओड़िशा में सखीगोपाल-बी कांकीली और छेंडीपाड़ा ब्लॉक और झारखंड में चोरिटांड तिलियाया खान हासिल की है।

  • RCR स्टील वर्क्स ने झारखंड में स्थित पाताल ईस्ट ब्लॉक हासिल किया है।

  • उड़ीसा मेटलर्जिकल इंडस्ट्री ने पश्चिम बंगाल में कागरा जॉयदेव खदान हासिल की है।

  • सीमेंट कंपनियों अंबुजा ने महाराष्ट्र में दाहेगांव-गोवारी खान, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट को मध्य प्रदेश में अर्जुनी ईस्ट ब्लॉक हासिल किया है।

  • डालमिया सीमेंट ने मध्य प्रदेश में मंडला नार्थ, रामा सीमेंट इंडस्ट्रीज को मध्य प्रदेश में 1 मारवाटोला- सात और श्री सीमेंट ने छत्तीसगढ़ में दतिमा खान हासिल की है।

  • सीजी नैचुरल रिसोर्सेज ने छत्तीसगढ़ में पुरुंगा खदान और एमएच नैचुरल रिसोर्सेज ने महाराष्ट्र में माधेरी खदान नार्थ-वेस्ट हासिल की है।

  • कोल पुल्ज को अरुणाचल प्रदेश का नामचिक नामफुक ब्लॉक मिला है, जबकि महावीर कोल इंडस्ट्रीज ने मध्य प्रदेश में डोंगेरी ताल- दो ब्लॉक हासिल किया है।

  • समलोक इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र में कलांबी कलमेश्वर (पश्चिमी भाग) और एमपी नैचुरल रिसोर्सेज ने मध्य प्रदेश में गोंडबेरा उझेनी ब्लॉक हासिल किया है।

  • गुजरात खनिज विकास निगम (GMDC) ने ओड़िशा में बुरापहाड़ और वैतरणी पश्चिम खदानें जीती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com