LPG cylinder
LPG cylinderSocial Media

नए वित्तवर्ष के पहले दिन 92 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं

नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल को एलपीजी की कीमतों में राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 92 रुपये तक की कमी आई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल यानी आज से आपको 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर बड़ी राहत मिली है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक करीब 92 रुपये तक सस्ता हो गया है। नए रेट आज ही अपडेट किए गए हैं। एलपीजी के रेट में यह राहत केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को ही दी गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको याद होगा पिछले माह एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए थे। जबकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे। इस झटके से उपभोक्ता अब तक ठीक से नहीं उबर सके थे। सिलेंडर के दामों में ताजा गिरावट से उपभोक्ताओं को मार्च में लगे झटके से उबरने में कुछ हद तक मदद मिलेगी।

आज से अदा करनी होगी बढ़ी हुई कीमत

आज एक अप्रैल से आपको कामर्शियल गैस सिलेंडर की अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग बढ़ी हुई कीमत अदा करनी होगी। श्रीनगर  में आज से 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1219 रुपए देनी पड़ेगी, तो दिल्ली में दिल्ली में इसके लिए 1103 रुपए अदा करने होंगे। जबकि, पटना में इसकी कीमत 1201 रुपए देनी होगी। यह सिलेंडर आज से लेह में 1340 रुपए, आईजोल में 1255 रुपए, अंडमान में  1179 रुपए, अहमदाबाद में 1110 रुपए, भोपाल में 1118.5 रुपए, जयपुर  में 1116.5 रुपए, बेंगलुरू में 1115.5 रुपए, मुंबई में मुंबई में 1112.5 रुपए, कन्याकुमारी में 1187 रुपए, रांची में 1160.5 रुपए, शिमला में 1147.5 रुपए, डिब्रूगढ़ में 1145 रुपए, लखनऊ में 1140.5 रुपए, उदयपुर में 1132.5 रुपए, इंदोर में 1131 रुपए, कोलकाता में 1129 रुपए, देहरादून में  1122 रुपए, विशाखापट्टनम  में  1111 रुपए, चेन्नई में 1118.5 रुपए, आगरा में 1115.5 रुपए, चंडीगढ़ में 1112.5 रुपए में मिलेगा।

दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2028 रुपए

दिल्ली में 19 किग्रा वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2028 रुपए है, जबकि कोलकाता में यही सिलेंडर 2132.00 रुपए में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1980.00 रुपए है। जबकि चेन्नई में इसके लिए 2192.50 रुपए अदा करने होंगे। घरेलू सिलेंडर के विपरित कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते रहे हैं। एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहा था। आज इसकी कीमत घटकर 2028 रुपये रह गई है। यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 225 रुपये की राहत मिली है। वह भी तब, जब 1 मार्च 2023 को एक झटके में ही कॉमर्शियल के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए।

लगातार कम हो रही सब्सिडी, एटीएफ के दाम घटे

पिछले चार वर्षों में सरकार द्वारा दी गई एलपीजी पर सब्सिडी के आंकड़ों से पता चलता है कि यह 2018-19 में 37,209 करोड़ रुपये थी। 2019-20 में यह घटकर 24,172 करोड़ रुपये, 2020-21 में 11,896 करोड़ रुपये और 2021-22 में 1,811 करोड़ रुपये रह गयी है। अब आने वाले समय में हवाई जहाज के टिकटों के दाम में कटौती होने के आसार हैं। एटीएफ के दाम में कमी होने लगी है। 1 मार्च 2023 को दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 4,606 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.09 प्रतिशत घटकर 107,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थीं। वहीं आज यानी एक अप्रैल 2023 को भी एटीएफ के दाम कम हुए हैं। दिल्ली में एटीएफ की कीमतें अब 98,349.59 रुपये, कोलकाता में 1,05,228.98 रुपये, मुंबई में 91,953.85 रुपये और चेन्नई में 1,02,491.87 रुपये हो गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com